रिजॉर्ट पर कब्जे के प्रयास में राजी नेगी समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज 

3

 

देहरादून। भूमाफिया राजेन्द्र सिंह नेगी राजी ने एक बार फिर कानून को अपने हाथ में लेने का प्रयास किया है। राजपुर थानाक्षेत्र के एक रिजॉर्ट में कब्जे की नीयत से घुसकर राजेन्द्र सिंह नेगी “राजी” ने अपने साथियों संग वहां घुसकर रिजॉर्ट कर्मचारियों से मारपीट की। इस मामले में रिजॉर्ट स्वामी की तहरीर के आधार पर राजी नेगी समेत चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। राजेन्द्र सिंह नेगी राजी गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध सुरेश नेगी का भाई है। इन लोगों का सहस्त्रधारा क्षेत्र में खूब आतंक रहता है। सुरेश नेगी जहां अपनी कुकृत्यों के चलते गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध हो चुका है तो वहीं राजी नेगी के भी बिना अनुमति पहाड़ काटने, नदी में मलबा डाल कर कब्जा करने का प्रयास जैसे कई मामले सामने आ चुके हैं। इससे पहले राजी नेगी पर स्थानीय दलित समाज के व्यक्ति की जमीन हड़पने का मामला भी सामने आ चुका है।

ताजा मामले में पीड़ित पुनीत धनोला निवासी मजाड़ा सहस्त्रधारा ने थाना राजपुर में दी गई तहरीर में बताया कि उन्होंने वर्ष 2020 में ग्राम मजाड़ा में जमीन खरीदकर रिवर डेल रिजॉर्ट बनाया था। मंगलवार सुबह राजेंद्र नेगी, भरत नेगी और कमल रावत अपने साथ 25-30 लोगों को लेकर रिजॉर्ट पर कब्जा करने के लिए पहुंचे। वह अपने साथ जेसीबी मशीन भी लाए थे। आरोप है कि इन लोगों के हाथ में लाठी डंडे भी थे।आरोपियों ने कर्मचारियों से मारपीट की।

थानाध्यक्ष शेंकी कुमार ने बताया कि राजेंद्र नेगी, भरत नेगी, कमल रावत व अज्ञात के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।