प्रेमी संग मिल पति को सुलाया मौत की नींद, पुलिस ने दोनों को किया गिरफ्तार

19

 

देहरादून। पत्नी एवं उसके प्रेमी द्वारा पति की हत्या कर शव को कोटद्वार क्षेत्र फेंकने की दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। कोटद्वार क्षेत्र में मिली एक अज्ञात लाश के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। दिल्ली निवासी रविन्द्र कुमार की हत्या उसकी दूसरी पत्नी रीना सिन्धू ने अपने प्रेमी पारितोष कुमार के साथ मिलकर की थी। हत्या के बाद शव को उत्तराखंड के दुर्गम क्षेत्र में ठिकाने लगाया गया।

पुलिस के अनुसार 5 जून को चौकी दुगड्डा के पास एक अज्ञात शव बरामद हुआ था। कई दिन की मशक्कत के बाद शव की पहचान रविन्द्र कुमार पुत्र स्व. रामस्वरूप, निवासी रजोकरी, वसंत कुंज (दिल्ली) के रूप में हुई। मृतक के भाई राजेश कुमार ने 17 जून को कोटद्वार कोतवाली में हत्या की आशंका जताई और रीना सिन्धू व एक अज्ञात व्यक्ति पर संदेह जताया।

राजेश ने बताया कि रविन्द्र ने अपनी पहली पत्नी से अलग होने के बाद 2010-11 में रीना से विवाह किया था। रविन्द्र मुरादाबाद स्थित अपना मकान बेचना चाहता था लेकिन रीना इसके खिलाफ थी।

CCTV फुटेज और तकनीकी सबूतों से खुली साजिश की परतें
जांच के दौरान CCTV फुटेज में एक संदिग्ध SUV कार देखी गई, जो घटना वाले दिन कोटद्वार क्षेत्र में घूमती पाई गई। पुलिस ने फॉरेंसिक रिपोर्ट और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर गहन जांच की और दोनों आरोपियों को बिजनौर के नगीना से गिरफ्तार कर लिया।

घटना का विवरण:
31 मई 2025: रीना ने रविन्द्र को फिजियोथेरेपी के बहाने नगीना बुलाया और उसको शराब पिलाई शराब पिलाने के बाद पारितोष ने फावड़े से उसकी हत्या कर दी। शव को कार में डालकर रामनगर होते हुए दुगड्डा में फेंक दिया। कार को बाद में नोएडा में छोड़ दिया गया

दरअसल रीना और पारितोष के बीच शारीरिक संबंध बन चुके थे। रीना ने कबूल किया कि उसने खुद पति को मारने की योजना बनाई थी।

यह मामला एक बार फिर साबित करता है कि प्रेम, लालच और झूठ जब एक साथ मिलते हैं, तो वह इंसान को हैवान बना देते हैं। कोटद्वार पुलिस की सतर्कता और वैज्ञानिक जांच के चलते यह खौफनाक मर्डर मिस्ट्री सुलझ सकी। जिसके लिए उत्तराखंड पुलिस बढ़ाई की पात्र है।