नामांकन दाखिल कर नेगी ने क्षेत्र में शुरू किया जनसंपर्क

11

 

देहरादून। प्रदेश में चल रहे पंचायत चुनाव में प्रत्याशियों ने अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल करने शुरू कर दिए हैं। रायपुर ब्लॉक की 25- अस्थल जिला पंचायत सीट से युवा उम्मीदवार हर्षवर्धन नेगी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद क्षेत्र में जनसंपर्क शुरू कर दिया है। उनका कहना है कि क्षेत्र के कई गांव विकास से अछूते हैं, यदि क्षेत्र की देवतुल्य जनता ने उन्हें अपना आशीर्वाद दिया तो वह बिना किसी भेदभाव के प्राथमिकता के आधार पर हर क्षेत्रवासी के विकास हेतु सदैव तत्पर रहेंगे।

जनसंपर्क के दौरान पूर्व जिला पंचायत सदस्य शकुंतला नेगी, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य विनीत डोभाल, रघुवीर सिंह राणा, विजेंद्र सिंह राणा, गजेंद्र सिंह राणा, सुधा राणा, गौरव रावत, धनेश्वरी राणा, गौरव रमोला,
केंद्र सिंह पंवार, भारत सिंह नेगी, रतन सिंह चौहान सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद थे।