जोशी ने बुड्ढी जिला पंचायत और चौहान ने अस्थल सीट से किया नामांकन

10

 

सहसपुर ब्लॉक की बुड्ढी जिला पंचायत सीट से भाजपा अधिकृत प्रत्याशी मंजू जोशी ने क्षेत्रीय विधायक एवं जिलाध्यक्ष की मौजूदगी में किया नामांकन, वही रायपुर ब्लॉक की अस्थल जिला पंचायत सीट से खैरी मानसिंह के पूर्व प्रधान अजय चौहान ने भी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में किया नामांकन

 

नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद भाजपा प्रत्याशी श्रीमती मंजू जोशी

देहरादून। प्रदेश में चल रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में आज भी बड़ी संख्या में लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। नामांकन पत्र दाखिल करने की कल अंतिम तारीख है। जिसको देखने हुए कल भी बड़ी संख्या में नामांकन होने की संभावना है।

शुक्रवार को देहरादून स्थित जिला पंचायत कार्यालय में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के पुत्र अभिषेक सिंह ने चकराता विधानसभा की बर्नाड सीट से नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस के पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसी मौजूद रहे।

सहसपुर ब्लॉक की बुड्ढी जिला पंचायत सीट से भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी श्रीमती मंजू जोशी ने भी अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ क्षेत्रीय विधायक सहदेव सिंह पुंडीर एवं पछवादून जिला अध्यक्ष मित्ता सिंह के साथ ही पार्टी के अन्य कई नेता मौजूद रहे। भाजपा प्रत्याशी मंजू जोशी ने क्षेत्र के स्वर्णिम विकास के लिए क्षेत्र की देवतुल्य जनता से आशीर्वाद देने की अपील की। उन्होंने कहा कि क्षेत्र को एक आर्दश क्षेत्र के रूप में आने वाले दिनों में विकसित करेंगी ताकि लोगों को घर बैठे मूलभूत सुविधाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ा जाएगा। श्रीमति मंजू जोशी के पति दयानंद जोशी काराबारी ग्रांट के प्रधान रह चुके हैं एवं वर्तमान में पछवादून भाजपा में जिला उपाध्यक्ष हैं।

क्षेत्र में जनसंपर्क करते निर्दलीय प्रत्याशी अजय चौहान

वहीं,रायपुर ब्लॉक की अस्थल जिला पंचायत सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में खैरी मानसिंह के पूर्व प्रधान अजय चौहान ने भी अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। अजय चौहान की पहचान क्षेत्र में व्यवहार कुशल राजनेता की मानी जाती है। प्रधानी के कार्यकाल के दौरान उनके द्वारा किए गए विकास कार्यों को लोग आज भी याद करते हैं। नामांकन दाखिल करने के बाद अजय चौहान सीधे अपने क्षेत्र में जनसंपर्क करने पहुंच गए। जनसंपर्क के दौरान उन्होंने क्षेत्र की जनता से सहयोग एवं समर्थन की अपील की।