लक्ष्मीपुर ग्राम पंचायत में आसमीन सनव्वर अली ने बनाई बढ़त!

49

 

देहरादून। प्रदेश में चल रहे पंचायत चुनाव का कल द्वितीय चरण में मतदान होगा। जिसमें देहरादून जिले के सहसपुर, रायपुर एवं डोईवाला ब्लॉक में मतदान होगा। सहसपुर ब्लॉक की लक्ष्मीपुर ग्राम पंचायत पिछली बार की तरह इस बार भी खासी चर्चा में बनी हुई है। लगभग 2850 मतदाताओ वाली इस ग्राम पंचायत में आसमीन सनव्वर अली अपने प्रतिद्वंदियों पर बड़ी बढ़त बनाते दिख रही है। जिस प्रकार से उनके शक्ति प्रदर्शन एवं उनके जनसंपर्क के दौरान ग्राम वासियों की भारी भीड़ देखने को मिली वह अपने आप में बहुत कुछ कह रही है।

 

लक्ष्मीपुर एवं इंद्रीपुर में आसमीन सनव्वर अली बहुत मजबूत स्थिति में बताई जा रही है। चुनाव की पूर्व संध्या आते आते चानचक में भी चुनाव उनके पक्ष में जाता हुआ दिख रहा है। यदि यही समीकरण रहा तो आसमीन सनव्वर अली की बड़ी जीत पक्की है। हालांकि अभी आज की रात बाकी है। मतदान की पूर्व संध्या वाली रात को कत्ल की रात कहा जाता है। सभी प्रत्याशी जहां ऐसे में अपने-अपने गढ़ को बचाने में लगे हुए हैं वहीं दूसरे के वोट बैंक में सेंध लगाने का भी कोई मौका नहीं चूक रहे हैं।