देहरादून। सर्वोदय मण्डल देहरादून द्वारा आचार्य कुल के राष्ट्रीय सचिव पूर्व संयुक्त निदेशक,उत्तराखंड ग्रामीण विकास संस्थान के निधन पर दून लाइब्रेरी एवं शोध केंद्र मे श्रद्धांजलि कार्यक्रम किया, वाराणसी से आए आचार्यकुल के राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य धर्मेंद्र जी द्वारा डॉ शुक्ला के चित्र पर सूत माला अर्पण उपरांत लामाओं द्वारा प्रार्थना और हरबीर सिंह कुशवाहा द्वारा सर्व धर्म प्रार्थना पाठ। ओम प्रकाश दुबे, सुरेंद्र सिंह सजवान, कमला पंत, समर भंडारी, डॉ सच्चिदानंद सचान,चंद्र शेखर तिवारी, सुरेंद्र सिंह पांगती, विजय जगाधरी, सुरेंद्र लाल आर्य, इस्लाम हुसैन, राम धीरज सिंह आदि ने श्रद्धांजलि देते हुए डॉ शुक्ला के कार्यों को सराहा।
इस अवसर डॉ रवि चोपड़ा, डॉ विभापुरी दास, रघुबीर बिष्ट, नवीन मित्तल, रीता इस्लाम, नरेंद्र राय, नीरू शर्मा, डॉ रश्मि पैन्यूली, डॉ रामचंद मिश्रा, डॉ प्रेम शीला, संजीव घिल्डियाल, रामचन्द यादव, निर्मला बिष्ट, कृष्ण मुरारी गुप्ता, निर्मला बिष्ट, प्रकाश चंद थपलियाल,नेत्र सिंह रावत सहित अनेक लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अध्यक्ष यशवीर आर्य और सचिव कुसुम रावत द्वारा स्थानीय और बाहर से आएं आगंतुकों आभार प्रकट किया गया।