देहरादून/नैनीताल। प्रदेश में 14 अगस्त को चुनाव के दौरान हुई फायरिंग मामले की घटना में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस घटना में लगातार तीन गोलियां चलने से क्षेत्र में उस समय अफरातफरी मच गई थी।गोली चलने की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने के बाद नैनीताल हाईकोर्ट ने मामले का संज्ञान लेते हुए एसएसपी नैनीताल को फटकार लगाई थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ब्लॉक प्रमुख पद के एक प्रत्याशी के समर्थकों ने प्रतिद्वंदी प्रत्याशी के समर्थकों पर पिस्टल से ताबड़तोड़ फायरिंग की और जान से मारने की धमकी भी दी। इस फायरिंग मे एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल भी हो गया था। जिसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरना में भर्ती करने के बाद खराब स्थिति देखते हुए हायर सेंटर रेफर किया गया था। शिकायतकर्ता की तहरीर पर थाना बेतालघाट में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। तहरीर का आधार पर पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

गिरफ्तार अभियुक्त
1. दीपक सिंह रावत उर्फ लटवाल पुत्र सुरेंद्र सिंह (28 वर्ष) – निवासी चित्रकूट, कोटद्वार रोड (चोरपानी), रामनगर
2. यश भटनागर उर्फ यशु (19 वर्ष) पुत्र राजीव भटनागर निवासी शिवलालपुर रोनिया, रामनगर
3. वीरेंद्र आर्य उर्फ विक्की (39 वर्ष) पुत्र मोहन राम निवासी लखनपुर, रामनगर
4. रविंद्र कुमार उर्फ रवि (28 वर्ष) पुत्र चंदन प्रकाश, निवासी ढेला पटरानी, रामनगर
5. प्रकाश भट्ट (28 वर्ष) पुत्र गोपाल दत्त निवासी खुरियाखत्ता नं. 08, बिंदुखत्ता
6. पंकज पपोला (29 वर्ष) पुत्र नर सिंह, निवासी खुरियाखत्ता नं. 09, बिंदुखत्ता










