प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर लिया गया एक्शन
भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शशांक रावत ने किया पद से मुक्त
देहरादून। डोईवाला के कोठारी मोहल्ला निवासी जितेंद्र नेगी (मूल निवासी तलसारी, पो. गिरगांव, जनपद पौड़ी) ने कल श्रीनगर में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। आत्महत्या से पहले जितेंद्र ने एक वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर अपलोड किया था। वीडियो में जितेंद्र नेगी ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा नेता हिमांशु चमोली ने उससे करोड़ों रुपए की ठगी की, जिससे परेशान होकर उसे यह कदम उठाना पड़ा रहा है।
जितेंद्र ने वीडियो में कहा कि कुल मिलाकर 57 लाख रुपए से अधिक की ठगी उसके साथ की गई और जब उसने रकम लौटाने की मांग की तो भाजपा नेता ने साफ इंकार कर दिया। इसी वजह से उसने आत्महत्या जैसा कठोर कदम उठाने का फैसला कर रहा है। वह बर्बाद हो चुका है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के अनुसार हिमांशु चमोली को श्रीनगर पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। घटना के बाद जितेंद्र नेगी का डोईवाला स्थित घर बंद मिला। परिजन श्रीनगर रवाना हो चुके हैं। मोहल्ले में मातम का माहौल है और लोग इस घटना से स्तब्ध हैं।