भारी बारिश से पांच की मौत 13 लापता, मकडेत से लापता अनिल का शव बरामद, पत्नी का सुराग नही

6

भारी बारिश से पांच की मौत 13 लापता, मकडेत से लापता अनिल का शव बरामद, पत्नी का सुराग नही

देहरादून। राजधानी देहरादून और आसपास के क्षेत्रों में देर शाम से हो रही मूसलधार बारिश ने भारी तबाही मचाई है। सहस्त्रधारा क्षेत्र के कार्लीगाड़ में बादल फटने से कई घर बह गए और भारी नुकसान हुआ। प्रशासन ने पुष्टि की है कि अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 13 लोग लापता बताए जा रहे हैं। वहीं केरवान करनपुर के प्रधान राजेश रमोला ने बताया कि मकडेती गांव से पानी में बहकर लापता हुए पति पत्नी में से पति अनिल कुमार की मृत्यु हो गई है। उनकी लाश को प्रशासन ने डालनवाला में नदी से बरामद कर लिया है जबकि पत्नी जया का अभी कोई सुराग नही लग सका है।

सहस्त्रधारा और मालदेवता में तबाही
भारी बारिश के कारण गुच्छूपानी में कई घर बह गए। मालदेवता क्षेत्र में नदी के उफान से सड़क और पुश्ते ध्वस्त हो गए, वहीं एक पुल भी बह गया। यहां कुछ लोगों के दबने की आशंका है, जबकि कई को रातभर चले रेस्क्यू अभियान में सुरक्षित निकाला गया।

मकडेती गांव से लापता हुए अनिल कुमार का शव डालनवाला में नदी से बरामद

देहरादून। राजधानी देहरादून में राजपुर थाना क्षेत्र के मकडेती गांव में देर रात बादल फटने से बड़ा हादसा हो गया। स्थानीय निवासी अनिल कुमार और उनकी पत्नी जया अचानक आए जलप्रलय की चपेट में आकर लापता हो गए। तेज बारिश और मलबे ने न सिर्फ उनका घर बहा दिया बल्कि बाहर खड़ी कार भी बहकर नदी में जा फंसी।

ग्राम प्रधान पति राजेश रमोला उर्फ काकू भाई ने बताया कि अनिल कुमार शिखर फॉल क्षेत्र में एक रेस्टोरेंट चलाते थे। “हर रोज़ की तरह अनिल कुमार ने शाम को रेस्टोरेंट बंद किया और घर लौट आए थे। देर रात अचानक आई भारी बारिश और बादल फटने से उनका घर पूरी तरह चपेट में आ गया। तेज बहाव में घर के साथ अनिल और उनकी पत्नी जया दोनों लापता हो गए।”

गाड़ी भी बहकर नदी में पहुंची
हादसे की भयावहता का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि घर के बाहर खड़ी उनकी कार भी बह गई। काफी खोजबीन के बाद गाड़ी नदी में बड़े पत्थरों के बीच फंसी हुई मिली।

बचाव कार्य में जुटी टीमें
सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। तलाशी अभियान के बावजूद अभी तक पति-पत्नी का कोई सुराग नहीं लग पाया है। प्रशासन ने तलाशी अभियान तेज करने के निर्देश दिए हैं।

ग्रामीणों में दहशत
गांव के लोगों का कहना है कि इतनी तेज बारिश और मलबे का बहाव उन्होंने पहले कभी नहीं देखा। ग्रामीणों का कहना है कि अचानक आए इस प्राकृतिक प्रकोप से कई घरों और खेतों को भी नुकसान पहुंचा है। स्थानीय लोग भयभीत हैं और सुरक्षित जगहों पर शरण ले रहे हैं।

प्रशासन ने की अपील
प्रशासन ने प्रभावित इलाके के लोगों से अपील की है कि वे नदियों और झरनों के आसपास न जाएं और सुरक्षित स्थानों पर रहें। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए देहरादून सहित गढ़वाल क्षेत्र में भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की है।