“SIR” क्या है, इसको आसान भाषा मे पूरा पढ़कर समझें कि “वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन” की पूरी प्रक्रिया क्या है
नदीम खान
यह एक तरह से नागरिकता का प्रमाण भी है कि आप इस देश के नागरिक हैं,
* BLO आपके घर पर ही आयेंगे,
* हर सदस्य के दो फार्म देकर जायेंगे,
* दोनों फार्म पर पासपोर्ट साइज फोटो लगेगी,
* दोनों फार्म पर आपके खुद के हस्ताक्षर होंगे,
* दो फार्म में से एक फार्म BLO वापिस ले जाएंगे और एक फार्म आपके पास ही रहेगा, लेकिन उस पर BLO के हस्ताक्षर होंगे, इसका खास ध्यान रखें,
अगर महिला की उम्र 42 साल या इससे कम उम्र है तो महिला के पिताजी या माताजी का 2003 वाला कागज या जानकारी मंगवाए
* अभी फार्म के साथ किसी तरह का कोई कागज नही लगेगा,
* फार्म में मोबाइल नंबर साफ साफ लिखें,
* जन्मतिथि भी सही से भरे,
* आधार नंबर वैकल्पिक है,
* फार्म को फाड़े या मोड़ें नहीं,
* फार्म को जमा करवाना फिक्र के साथ बहुत ही जरूरी है, अगर जमा नहीं करवाते हैं, तो आपका नाम लिस्ट से कट जाएगा,
अब पूरे देश में एक व्यक्ति का नाम एक जगह ही नाम रहेगा,
इस पूरी प्रक्रिया की तारीख फिक्स है, ये मुगालता नही रखें कि आगे और तारीख बढ़ेगी,
अगर आप निवास स्थान से दूसरी जगह रहते हैं तो BLO से संपर्क जरूर करें जिससे आप उनसे अपना फार्म प्राप्त कर सकें,
जिन बहन बेटियों का एक शहर से दूसरे शहर में निकाह हुआ है। वह पहले तो अपने निकाह वाले शहर में 2003 की वोटर लिस्ट में अपना नाम देखे। अगर नही हो तो अपने मायके से खुद का या अब्बा, दादा आदि परिवार जनों का रिकार्ड अपने पास पहले ही लेकर सुरक्षित रख लेवे, BLO आएगा तब वहां दर्ज करना होगा।
4 नवंबर से 4 दिसम्बर तक यह काम होगा, BLO मैपिंग करने नही आता है, तो स्थानीय लोगो से BLO का नम्बर लेकर मैपिंग के लिए बुलाए,
फार्म भरते समय सभी अपना नाम और पूरी जानकारी हिंदी में सही सही भरे, जन्म तारीख सही भरें, जो 18 वर्ष के हो गए हैं उनके नाम वोटर लिस्ट में जुड़वाए, जो मरहूम हो गए हैं, उनके नाम कटवाए,
जिन बेटियों की शादी हो गई। उन्हें अपनी डिटेल 2003 की वोटर लिस्ट से निकला कर खुद भेज दे। ताकि उनके ससुराल वालों के लिए आसानी हो,
नोट :- इसे हल्के में न लें, ध्यान रहे कि आने वाले टाईम मे यह आपकी नागरिकता का भी प्रमाण है, बाकी स्थानीय सामाजिक संस्था, संगठन और कौम के जिम्मेदारों से कॉन्टेक्ट मे रहें, जो समझ मे न आए उनसे जानकारी लेकर फार्म ठीक से भरें।










