देहरादून। राजधानी देहरादून में सहस्त्रधारा रोड गुजराड़ा सहकारी समिति के चुनाव में संध्या गोदियाल ने अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज कर ली है। उनके चयन के साथ ही क्षेत्र में उत्साह का माहौल है और समर्थक इस जीत को महिलाओं के बढ़ते सशक्तिकरण का प्रतीक मान रहे हैं।
चुनाव परिणाम घोषित होते ही गोदियाल के समर्थकों के बीच जश्न का माहौल बन गया। लोगों ने ढोल–नगाड़ों के साथ उनका स्वागत किया और एक- दूसरे को मिठाई बांटकर खुशी जाहिर की। संध्या गोदियाल ने जीत के बाद कहा कि यह जनता का विश्वास है और वह समिति के विकास तथा पारदर्शी कार्यप्रणाली को प्राथमिकता देंगी।
उन्होंने कहा कि सहकारी समितियाँ ग्रामीण अर्थव्यवस्था और स्थानीय लोगों की सामाजिक–आर्थिक स्थिति को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं, और वह इसी दिशा में काम करेंगी। क्षेत्र के बुजुर्गों, महिलाओं और युवाओं ने भी नए नेतृत्व से आशाएं जताईं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि संध्या गोदियाल के नेतृत्व में समिति में नई ऊर्जा आएगी और लंबे समय से रुके हुए कार्यों में तेजी देखने को मिलेगी। वहीं महिला समूहों ने भी इस जीत को प्रेरणादायक बताते हुए कहा कि यह क्षेत्र में महिला भागीदारी को और बढ़ावा देगा।










