गढ़ी डाकरा में अतिक्रमण पर लगे लाल निशान, स्वयं हटाने को तीन दिन की मोहलत

2

 

राजधानी देहरादून के डाकरा बाजार में सिंचाई विभाग ने अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया। टीम ने अवैध निर्माणों पर लाल निशान लगाए और लोगों को तीन दिन की मोहलत दी है। गढ़ी चौक से सैन्य अस्पताल तक सड़क चौड़ीकरण प्रस्तावित है, जिसमें अतिक्रमण एक बड़ी बाधा है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि समय सीमा के बाद ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी।

देहरादून। राजधानी देहरादून के डाकरा बाजार में सिंचाई विभाग ने अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया। विभागीय टीम ने चार जगहों पर पैमाइश कर अवैध निर्माणों पर लाल निशान लगाए। कार्रवाई के दौरान टीम को हल्के विरोध का भी सामना करना पड़ा, हालांकि विरोध के बीच कई लोगों ने स्वयं अतिक्रमण हटाने के लिए समय मांगा। विभाग ने उन्हें तीन दिन की मोहलत देते हुए स्पष्ट किया कि समयसीमा पूरी होने के बाद ध्वस्तीकरण की कार्रवाई होगी।

गढ़ी चौक से डाकरा होते हुए सैन्य अस्पताल (एमएच) तक सड़क चौड़ीकरण प्रस्तावित है, लेकिन डाकरा बाजार में सिंचाई विभाग की भूमि पर लंबे समय से अवैध निर्माण है। दुकानों, फर्श, बाउंड्री वाल, सीढ़ियों आदि के रूप में अतिक्रमण चौड़ीकरण में बड़ा अड़ंगा है। मंगलवार को विभागीय टीम ने मौके पर मौजूद निर्माणों की माप कर सीमा का निर्धारण किया और अनधिकृत हिस्सों को चिह्नित किया।

विभागीय कार्रवाई शुरू होते ही कुछ लोगों ने स्वयं ही सरकारी भूमि पर बने निर्माणों को हटाना शुरू कर दिया है। अधिकारियों के अनुसार, कुछ लोगों को तीन दिन का समय दिया गया है ताकि वे खुद अतिक्रमण हटाकर कार्रवाई से बच सकें। यदि निर्धारित समय तक अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो विभाग खुद कार्रवाई करेगा। अभियान में सहायक अभियंता पवन कुमार सिलवाल, जेई अनिल जोशी, उप राजस्व अधिकारी हरीश जोशी, कमल पांडे सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे। विभाग ने बताया कि अतिक्रमण हटाने की यह प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी।