देहरादून। भाजपा पार्षद के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने पिछले काफी समय से दुर्घटनाओं का केन्द्र बन रहे चंद्रबनी चौक पर रेड लाइट की मांग की है। गुरुवार को चंद्रबनी क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा क्षेत्रीय ग्रामीण के साथ जिलाधिकारी कार्यालय में पहुंचकर चंद्रबानी चौक मुख्य मार्ग पर रेड लाइट लगाने की मांग की गई। पूर्व पार्षद सुखबीर बुटोला ने बताया कि पूर्व में भी इस स्थान पर रेड लाइट लगाने हेतु जिलाधिकारी कार्यालय में कई बार ज्ञापन दिया जा चुका है जिस पर जिला प्रशासन द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है।


सुखबीर बुटोला ने बताया कि चंद्रबानी चौक से मोहबेवाला आशा रोड़ी की ओर मुख्य मार्ग पर बीते दो-तीन वर्षों के दौरान कई दुर्घटनाएं इस मार्ग पर हो चुकी है। इस क्षेत्र में बाहरी राज्यों से आने जाने वाली गाड़ियां बहुत ओवर स्पीड चलती हैं व इस मार्ग पर स्पीड ब्रेकर व मुख्य मार्गो की लाइटों की व्यवस्था भी अत्यंत खराब है। चौक पर रेड लाइट न होने के कारण वह यातायात के लिए पुलिस की व्यवस्था न होने के कारण हमेशा जाम की स्थिति चंद्रबानी चौक में बनी रहती है। इसके निदान के लिए यहां पर पुलिस व्यवस्था वह रेड लाइट लगाने की अत्यंत आवश्यकता है।

उन्होंने कहा कि ट्रांसपोर्ट नगर में मुख्य मार्ग पर रेड लाइट लगा दी गई है वह सुभाष नगर की ओर भी रेड लाइट लगाई गई है जो कि अनावश्यक है जबकि इस चौक पर रेड लाइट लगाई जानी अत्यंत आवश्यकता थी। इस अवसर पर शिवालिक नगर मंडल अध्यक्ष मदन सिंह, क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती सुमन बुटोला, अजय गोयल, महेश घोष, विकास कश्यप, भगवान सिंह, मनोज पंत, पुष्पा भंडारी, मनोज कोठारी, कर्म सिंह पवार, अनूप चौहान, विशाल कुमार, सागर सिंह, विलोचन प्रसाद शर्मा, सचिन चौहान, राधेश्याम कश्यप, कृष्ण पाल, अनिष भटनागर व भारी संख्या में मातृशक्ति उपस्थित रही।










