दून में आज वकीलों का घंटाघर पर चक्का जाम और विरोध प्रदर्शन

4

 

देहरादून। बार एसोसिएशन देहरादून के अधिवक्ताओं के चैंबर निर्माण से संबंधित नीति में सहयोग न किए जाने को लेकर अधिवक्ताओं में सरकार के खिलाफ नाराजगी बनी हुई है और वह लगातार आंदोलन का रास्ता अपनाए हुए हैं। इसी विरोध को और आगे बढ़ाते हुए बार एसोसिएशन देहरादून ने आज सोमवार को घंटाघर, देहरादून में चक्का जाम एवं विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। हालांकि सरकार भी कई स्तर पर वकीलों से बातचीत कर समस्या का समाधान खोजने में लगी हुई है।

बार एसोसिएशन देहरादून के अध्यक्ष एडवोकेट मनमोहन कंडवाल ने बताया कि अधिवक्ताओं के लिए चैंबर निर्माण उनकी पेशेवर आवश्यकताओं और भविष्य से जुड़ा अत्यंत महत्वपूर्ण विषय है। इसके बावजूद राज्य सरकार द्वारा इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है, जिससे अधिवक्ताओं को गंभीर असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि बार एसोसिएशन द्वारा कई बार सरकार का ध्यान इस ओर आकर्षित किया गया, लेकिन अब तक कोई सकारात्मक परिणाम सामने नहीं आया। इसी कारण अधिवक्ताओं को आंदोलन के लिए विवश होना पड़ा है।

प्रदर्शन का कार्यक्रम
बार एसोसिएशन द्वारा तय कार्यक्रम के अनुसार, आज प्रातः 11:00 बजे समस्त अधिवक्तागण विधि भवन के हाल में एकत्रित होंगे। इसके पश्चात 11:30 बजे अधिवक्ता गांधी रोड व दर्शन लाल चौक होते हुए घंटाघर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन करेंगे तथा चक्का जाम करेंगे।

कंडवाल ने बताया कि आंदोलन के चलते दिनांक 22 दिसंबर 2025 को देहरादून के सभी न्यायालयों एवं अधिवक्ता कार्यालयों में कार्य पूरी तरह ठप रहेगा। बार एसोसिएशन के आह्वान पर अधिवक्ता न्यायिक कार्य से पूर्ण रूप से विरत रहेंगे।इसके साथ ही
बस्ते, टाइपिंग कार्य,
स्टाम्प वेंडर,
एवं अन्य सहायक सेवाएं
पूर्णतः बंद रहेंगी।
साथ ही रजिस्ट्रार कार्यालय भी बंद रहेगा, जिससे आम जनमानस को भी असुविधा हो सकती है।

बार एसोसिएशन अध्यक्ष ने सभी अधिवक्ताओं से आंदोलन में अनिवार्य रूप से भाग लेने की अपील की है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह मुद्दा अधिवक्ताओं के भविष्य से जुड़ा हुआ है, इसलिए सभी की सहभागिता आवश्यक है। बार एसोसिएशन देहरादून ने उम्मीद जताई है कि इस आंदोलन के माध्यम से सरकार अधिवक्ताओं की मांगों को गंभीरता से सुनेगी और शीघ्र ही चैंबर निर्माण नीति पर सकारात्मक निर्णय लेगी।