AIIMS में नर्सिंग ऑफिसर के 3500 पदों पर भर्ती, 11 अगस्त तक करें आवेदन

77

 

एम्स ने नॉरसेट-9 के जरिए देशभर के एम्स संस्थानों में नर्सिंग ऑफिसर के 3500 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। बीएससी नर्सिंग या जीएनएम डिप्लोमा धारक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

नई दिल्ली। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), नई दिल्ली ने नर्सिंग ऑफिसर भर्ती सामान्य पात्रता परीक्षा NORCET-9 (2025) के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 11 अगस्त 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती देशभर के विभिन्न AIIMS संस्थानों के लिए की जा रही है।

इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 3,500 पद उपलब्ध हैं। इनमें से अनारक्षित वर्ग के लिए 1,412 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC-NCL) के लिए 984 पद, अनुसूचित जाति (SC) के लिए 522 पद, अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए 239 पद और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए 343 पद निर्धारित किए गए हैं।

शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवार के पास भारतीय नर्सिंग परिषद (INC) या राज्य नर्सिंग परिषद से मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय से बी.एससी. (ऑनर्स) नर्सिंग, बी.एससी. नर्सिंग या पोस्ट-बेसिक बी.एससी. नर्सिंग की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही उम्मीदवार का नर्स और मिडवाइफ के रूप में राज्य/भारतीय नर्सिंग परिषद में पंजीकरण अनिवार्य है। इसके अलावा, जिन उम्मीदवारों ने जनरल नर्सिंग मिडवाइफरी (GNM) में डिप्लोमा प्राप्त किया है, वे भी पात्र हैं, बशर्ते उनका नर्स एवं मिडवाइफ के रूप में पंजीकरण किया गया हो।

शर्तें
सभी भाग लेने वाले एम्स संस्थानों में आवेदन के लिए यह भी आवश्यक है कि उम्मीदवार ने उपरोक्त शैक्षणिक योग्यता प्राप्त करने के बाद किसी न्यूनतम 50 बिस्तरों वाले अस्पताल में कम से कम दो वर्ष का कार्य अनुभव प्राप्त किया हो।

ध्यान देने योग्य बात यह है कि यह दो वर्ष का अनुभव केवल तभी मान्य होगा जब वह योग्यता पूरी करने के बाद, कोर्स की प्रशिक्षण अवधि समाप्त होने, परिणाम घोषित होने और नर्सिंग परिषद में पंजीकरण होने के पश्चात प्राप्त किया गया हो।

आयु सीमा और छूट संबंधी जानकारी
सभी एम्स में नर्सिंग अधिकारी पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित की गई है। हालांकि, आरक्षित वर्गों (SC/ST/OBC/EWS/Divyang आदि) को नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। यह छूट संबंधित संस्थानों या अस्पतालों के भर्ती नियमों के अनुसार लागू होगी। आयु की गणना आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि के अनुसार की जाएगी।