राजधानी देहरादून में सहारनपुर चौक स्थित एक एटीएम में एक व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पहचान के लिए अस्पताल में रखवाया। मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है, और पुलिस को संदेह है कि वह नशेड़ी हो सकता है। एटीएम बूथ से दुर्गंध आने पर पुलिस को सूचना मिली थी।
देहरादून। सहारनपुर चौक स्थित एटीएम के अंदर एक व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पहचान के लिए कोरोनेशन अस्पताल में रखवा दिया है। अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस अब तक यह मान रही है कि मृतक कोई नशेड़ी हो सकता है।


शहर कोतवाल प्रदीप पंत के अनुसार सूचना मिली थी कि सहारनपुर चौक स्थित आइडीबीआइ बैंक के एटीएम बूथ के अंदर से बदबू आ रही है।सूचना पर तत्काल पुलिस टीम मौके पर भेजी गई, तो पता चला कि एटीएम बूथ के अंदर एक व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा हुआ था। तत्काल एंबुलेंस बुलाकर मृतक के शव को कोरोनेशन अस्पताल भिजवाया गया। उन्होंने बताया कि एटीएम अक्सर खराब रहता है ऐसे में लोग कम ही इस एटीएम का इस्तेमाल करते हैं। माना जा रहा है कि कोई नशेड़ी एटीएम के अंदर गया, जहां उसकी मृत्यु हो गई। इस दौरान एटीएम के अंदर कोई नहीं गया, जिसके कारण घटना की पुलिस को सूचन नहीं मिल पाई।










