BJP नेता पुत्र आत्महत्या: भाजपा विधायक के नेतृत्व में जनता ने किया चौकी का घेराव, देखें वीडियो 

8

 

पुलिस द्वारा मृतक की पिटाई का आरोप लगाते हुए ग्रामीण चौकी का घेराव कर धरना प्रदर्शन करते रहे, उनका गुस्सा तब शांत हुआ जब चौकी प्रभारी एवं एक कांस्टेबल को लाइन हाज़िर कर दिया गया

देहरादून। प्रदेश के कालाढूंगी कोटाबाग में बीते शुक्रवार की रात संदिग्ध परिस्थिति में भाजपा नेता के पुत्र ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली थी। परिजनों का आरोप है कि पुलिस के पीटाई के बाद युवक ने जहर खाया। शनिवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने चौकी घेरकर आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करते हुए पूरी चौकी सस्पेंड करने की मांग की है।

ग्रामीणों के साथ विधायक बंशीधर भगत भी धरने पर बैठ गए। धरने पर बैठे विधायक भगत की अचानक तबियत बिगड़ गई। जिनका डॉक्टरों ने स्वास्थ्य परीक्षण किया। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि कमल नगरकोटी नाम के युवक की जहर खाकर मौत हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

एसपी सिटी हल्द्वानी प्रकाश चंद्र ने चौकी प्रभारी कोटाबाग प्रवीण सिंह तेवतिया व कांस्टेबल परमजीत को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर किया व पूरी चौकी में तैनात कर्मचारियों का स्थानांतरण करने के साथ पूरे मामले की जांच सी ओ रामनगर को सौंप गई है व कहा कि जांच में दोषी पाए जाने पर दोनों के खिलाफ अपराधी मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा। व शासन से मृतक के परिजनों को सहायता राशि देने के लिए सिफारिश की जाएगी।