खालिद मजीद
राजधानी देहरादून में दायित्व फाउंडेशन द्वारा आयोजित होनहारों का सम्मान कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें CBSE बोर्ड की सहारनपुर जिला टॉपर वलिया को भी सम्मानित किया गया
सहारनपुर। नवाज़ गर्ल्स स्कूल देवबंद की स्टूडेंट्स ने पिछले महीने जारी हुए सीबीएसई बोर्ड के परीक्षा परिणामों में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने स्कूल का नाम रोशन किया है. इस बार जिले का टॉपर्स बनने में इसी स्कूल की छात्रा ने बाजी मारी है और ऑल इंडिया टॉपर्स की सूची में भी प्रमुखता से जगह बनाई है।


उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में शिक्षा के क्षेत्र में कई वर्षों से सक्रिय रहकर कार्य करने वाले दायित्व फाउंडेशन ने विभिन्न स्कूलों के टॉपर्स का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान अतिथि के रूप में आईएफएस अधिकारी आमिर नौशाद, पीसीएस अफसर गुलफाम अहमद, पुलिस अधिकारी शाहजहां जावेद खान, हिमालया ड्रग्स के डायरेक्टर डॉ0 एस फारूख, प्रख्यात शायर डॉ0 नवाज़ देवबंदी, प्रयाग आईएएस एकेडमी के चेयरमैन आर.ए.खान, मेजर कादिर हुसैन, माया देवी कॉलेज के प्रोफेसर डॉ0 सर्वेश कुमार सिंह, कोहिनूर आर्ट ज्वैलर्स माजरा देहरादून के एमडी शेख इक़बाल हुसैन, डॉ0 तंजीम अली समेत कई अन्य प्रमुख हस्तियां शामिल रही।
कार्यक्रम के दौरान नवाज गर्ल्स स्कूल देवबंद सहारनपुर की दो छात्राओं को भी सम्मानित किया गया। इनमें से एक छात्रा वलिया उस्मानी ने 99.2% मार्क्स लाकर सहारनपुर जिला टॉप करने के साथ ही ऑल इंडिया टॉपर्स रैंक में भी चौथा स्थान प्राप्त किया है।
इसी प्रकार इसी स्कूल की छात्रा खदीजा ने 98.6% मार्क्स लाकर जिले के साथ ही ऑल इंडिया टॉपर्स रैंक में भी अपनी जगह बनाने में सफलता हासिल की है।


नवाज़ गर्ल्स पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर एवं विश्वविख्यात शायर डॉ0 नवाज़ देवबंदी ने सफल हुए सभी स्टूडेंट्स को बधाई देते हुए कहा कि नवाज गर्ल्स स्कूल स्कूल की चेन जिसके वर्तमान में दो दर्जन से अधिक स्कूल चल रहे हैं। जिनमें बड़ी संख्या में छात्राएं शिक्षा प्राप्त कर रही हैं वह उनके लिए प्रेरणा के केंद्र बने हुए है, जो उन्हें विविध शिक्षण अवसर प्रदान करता है और समग्र विकास के साथ व्यक्तिगत प्रगति को प्रोत्साहित करता है। यह उपलब्धि स्कूल को एक नई ऊंचाई की ओर रेखांकित करती है, जो स्टूडेंट्स, शिक्षकों, अभिभावकों और दूरदर्शी नेतृत्व के सामूहिक प्रयासों का नतीजा है। स्कूल के पूरे स्टाफ को उनकी मेहनत और लगन से ही यह मक़ाम हासिल हुआ है।
मोबाइल से दूरी बनाकर वालिया बन गई जिला टॉपर
सहरानपुर जिला टॉप करने वाली नवाज गर्ल्स पब्लिक स्कूल की वलिया का सपना आईएएस अधिकारी बनकर देश और समाज की सेवा करना है। वलिया के पिता अब्दुल रशीद महर्षि चरक पैरामेडिकल कॉलेज के प्राचार्य हैं, जबकि मां सीमा सैयद गृहिणी हैं। वलिया ने बताया कि वह नियमित रूप से पढ़ती रही है, लेकिन परीक्षा के दौरान उसने 12 से 15 घंटे तक पढ़ाई की। मोबाइल से दूरी बनाकर रखी। वह आईएएस अधिकारी बनना चाहती हैं, जिसके लिए खुद को अभी से तैयार कर रही हैं।









