Dehradun: खेत की डोल को लेकर हुए विवाद में 65 वर्षीय बुजुर्ग की मौत

9

 

देहरादून। सहसपुर थाने के अन्तर्गत केदारावाला गांव में खेत की डोल को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई, जिसमें एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई है। थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोच्र्यूरी भेज दिया तथा मृतक के बेटे की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया। घटना के बाद से सभी आरोपी फरार हैं। आरोपियों गिरफ्तारी के लिए पुलिस उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।

आज सुबह वाजिद अली की पत्नी नसरीन उसकी बहु नफीसा तथा पुत्र शाबिर अली अपने खेत से घास लेकर आ रहे थे। उन्होंने घास को खेत के डोल पर रखा हुआ था, जिसे लेकर बगल के खेत में काम कर रहे वाजिद के भाई की पत्नी सरवरी और उनके पुत्रों मनीष व असलम विरोध करने लगे और उनके साथ गाली-गलौच की। विवाद होता देख पास में ही मौजूद वाजिद अली पुत्र जिजुददीन उम्र 65 वर्ष वहां पहुंचा। आरोप है कि मनीष पुत्र जाहिद ने वाजिद को पकड़कर खेत में पानी से हुए कीचड में गिरा दिया तथा उनका मुंह कीचड़ में दबाकर दिया।

शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर आए और दोनों पक्षों को अलग किया। मारपीट की घटना के मृतक वाजिद का स्वास्थ्य अचानक खराब होने पर द्वारा उन्हें नजदीकी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर द्वारा प्रथम दृष्टया मृतक के फेफड़ों में पानी भरने के कारण उसकी मृत्यु होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। पुलिस ने मौके पर एफ0एस0एल की टीम कोघटनास्थल से आवश्यक साक्ष्य एकत्रित किए।

पुलिस ने मृतक के पुत्र परवेज अली की तहरी पर मृतक के भतीजे मनीष, असलम तथा अन्य परिजनों के विरूद्व सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। घटना में नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।