तीन दिन पहले एडीजीपी ने अपने घर में गोली मारकर कर ली थी आत्महत्या
नई दिल्ली। हरियाणा के एडीजीपी वाई पूरण कुमार की आत्महत्या के मामले में चंडीगढ़ पुलिस ने गुरुवार रात पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) शत्रुजीत कपूर समेत 10 से अधिक अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। सुसाइड नोट के आधार पर यह एफआईआर दर्ज की गई है।
हरियाणा के एडीजीपी ने गोली मारकर खुदकुशी की, नौ पन्नों का सुसाइड नोट मिला
आईपीएस अधिकारी पूरण कुमार ने सुसाइड नोट में डीजीपी कपूर, रोहतक के एसपी नरेंद्र बिजारणिया समेत अन्य अफसरों पर उत्पीड़न, जातिगत प्रताड़ना और सार्वजनिक अपमान के आरोप लगाए गए हैं। पूरण कुमार की आईएएस अफसर पत्नी अमनीत पी कुमार ने बुधवार को सेक्टर-11 थाने में डीजीपी कपूर और एसपी बिजारणिया के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने की शिकायत दी थी।
चंडीगढ़ पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर सभी आरोपियों के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही आरोपियों को पूछताछ के लिए तलब किया जा सकता है। चंडीगढ़ पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी बृहस्पतिवार सुबह तक इस मामले में पहले कानूनी राय लेने की बात कह रहे थे, लेकिन रात होते-होते एफआईआर दर्ज कर ली गई। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जिन भी अधिकारियों पर सुसाइड नोट में आरोप लगाए गए हैं उन सभी पर केस दर्ज किए गए हैं।
सुसाइड नोट में इन अफसरों के हैं नाम .डीजीपी कपूर, एडीजीपी अमिताभ ढिल्लो, एडीजीपी, संजय कुमार, आईजी पंकज नैन, आईपीएस अफसर कला रामचंद्रन, संदीप खिरवार, सिबार कविराज, पूर्व डीजीपी मनोज यादव, पूर्व डीजीपी पीके अग्रवाल, पूर्व मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद, एसपी बिजारणिया
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सेक्टर-24 स्थित पूरण कुमार की पत्नी अमनीत पी कुमार के आवास पर पहुंचे। अमनीत ने उनसे कहा कि व्यवस्था ने पूरण की हत्या की है।
नई दिल्ली। पंजाब व हरियाणा की राजधानी में मंगलवार को बड़ी घटना सामने आई है। यहां हरियाणा पुलिस के बड़े अधिकारी ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। जिसकी बाद पूरे महकमे समेत सरकारी मशीनरी में हड़कंप मच गया, घटना सेक्टर-11 की है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। जानकारी मिलते ही चंडीगढ़ पुलिस की एसएसपी, सीएफएसएल और फोरेंसिक टीम भी घटना स्थल पर पहुंच गई।
जानकारी के अनुसार हरियाणा पुलिस के आईजी वाई पूरन कुमार ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या की है। आईजी वाई पूरन कुमार की कुछ दिन पहले रोहतक के सुनारिया में तैनाती हुई थी। उन्होंने चंडीगढ़ सेक्टर-11 स्थित अपनी कोठी में सुसाइड किया है। वाई पूरण कुमार की पत्नी पी अमनीत कुमार विदेश दौरे पर हैं। आईएएस पी अमनीत कुमार, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, मंत्री राव नरवीर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ जापान दौरे पर हैं।
सूत्रों के अनुसार घटना स्थल पर सुसाइड नोट भी मिला है, जिस चंडीगढ़ पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। हालांकि इसकी पुष्टि पुलिस नहीं कर रही है। पूरण सिंह 2010 बैच के आईपीएस अधिकारी थे। बताया जा रहा है कि उन्होंने अपने घर में खुद को गोली मारी है। उधर, घटना के बाद उनके घर पर लोगों की भीड़ लग गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सेक्टर-16 स्थित जीएमएसएच पहुंचाया।
कौन थे वाई पूरन कुमार?
आईपीएस वाई पूरन कुमार 2001 बैच के हरियाणा कैडर के एक वरिष्ठ अधिकारी थे। इन्होंने ADGP रैंक तक अपनी सेवाएं दीं। वे चंडीगढ़ के सेक्टर-11 में अपने सरकारी आवास पर रहते थे। पुलिस और प्रशासनिक क्षेत्रों में उनकी भूमिका अहम थी। 29 सितंबर को उन्हें रोहतक के सुनारिया स्थित पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज में आईजी के पद पर तैनात किया गया था। वे 7 अक्टूबर तक छुट्टी पर थे।