ITI में प्रवेश का कल आखिरी दिन, 10वीं पास युवा तुरंत करें आवेदन

25

 

उत्तराखंड औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में ऑनलाइन ऑफलाइन प्रवेश जारी है. कल यानी 20 जुलाई आखिरी डेट है.

देहरादून। प्रदेश के विभिन्न राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में प्रवेश प्रक्रिया चल रही है. आवेदन प्रक्रिया 27 जून से जारी है. जहां आखिरी तिथि कल यानी 20 जुलाई है. ऐसे में अगर कोई युवा हाईस्कूल परीक्षा पास करने के बाद आईटीआई करना चाहता है तो ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से प्रवेश के लिए आवेदन कर सकता है. उत्तराखंड के 81 राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश प्रक्रिया चल रही है.

इस बार 36 ट्रेडों में कुल 9,656 सीटों के लिए आवेदन स्वीकार किए जाएंगे. अभ्यर्थी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से आवेदन कर सकते हैं. आईटीआई करने के लिए अभ्यर्थी को हाई स्कूल उत्तीर्ण होना आवश्यक है. अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट www.vpputtarakhand.in या www.dsde.uk.gov.in पर जाकर आईटीआई (एनसीवीईटी) सत्र 2025-26 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन में असुविधा होने पर अभ्यर्थी अपने जिले के नजदीकी नोडल आईटीआई केंद्र में जाकर ऑफलाइन आवेदन भी कर सकता है. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए 250 और अन्य सभी वर्गों के लिए 350 रुपये आवेदन शुल्क रखा गया है। जानकारी के मुताबिक प्रदेश के 81 आईटीआई संस्थाओं के लिए 9,656 सीटों के लिए आवेदन होना है. 27 जुलाई से शुरू हुई प्रवेश प्रक्रिया में 18 जुलाई तक केवल 4127 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।

आंकड़ों की बात करें तो रुद्रप्रयाग जिले में 168 सीटों के सापेक्ष में 131 आवेदन आए हैं.
चमोली में 456 सीटों के लिए 343 आवेदन,
उधम सिंह नगर के 1480 सीटों के लिए 797 आवेदन,
पौड़ी गढ़वाल के 916 सीटों के लिए 483 आवेदन,
चंपावत जनपद के 300 सीटों के लिए 151 आवेदन,
देहरादून के 1380 सीटों के लिए 595 आवेदन,
पिथौरागढ़ के 604 सीटों के लिए 247 आवेदन,
हरिद्वार के 828 सीटों के लिए 329 आवेदन,
बागेश्वर के 136 सीटों के लिए 51 आवेदन,
टिहरी गढ़वाल के लिए 764 सीटों के लिए आवेदन 219 आवेदन,
उत्तरकाशी के 364 सीटों के लिए 103 आवेदन,
अल्मोड़ा के 900 सीटों के लिए 252 आवेदन,
नैनीताल जनपद के 1344 सीटों के लिए 334 आवेदन,
जबकि दूसरे राज्य के 92 अभ्यर्थियों ने भी आईटीआई में प्रवेश के लिए आवेदन किया है।

आजकल आवेदन प्रक्रिया चल रही है. हाईस्कूल पास कोई भी छात्र आईटीआई में प्रवेश लेने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम आवेदन कर सकते हैं. 20 जुलाई आवेदन की आखिरी तिथि है. लेकिन अभी भी आईटीआई में रिक्त सीटों की संख्या काफी है. ऐसे में शासन स्तर पर आवेदन करने की तिथि को बढ़ाए जाने के लिए विभाग द्वारा पत्र भेजा गया है, जिससे कि अधिक से अधिक छात्र आईटीआई में प्रवेश ले सकें।

इन ट्रेड में ले सकते हैं एडमिशन
कौशल विकास शिक्षा के तहत राज्य की आईटीआई में प्रशिक्षण लेना चाहते हैं. वह अपने नजदीकी आईटीआई में जाकर संचालित व्यवसाय के संबंध में अनिवार्य शैक्षिक योग्यता एवं अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. प्रतिवर्ष समय-समय पर आईटीआई में ही रोजगार और अप्रेंटिस मेला लगाकर प्रशिक्षार्थियों को सेवायोजित किया जाता है. छात्र इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रॉनिक्स आईसीटीएसएम, फीटर, मशीनिस्ट टर्नर ब्यूटीशियन कोपा, फैशन डिजाइन, वेल्डर, सोलर टेक्नीशियन समेत महत्वपूर्ण व्यवसाय पर एडमिशन ले सकते हैं।