मध्य प्रदेश के रतलाम में मोहन यादव के काफिले में शामिल डेढ़ दर्जन से ज्यादा गाड़ियां रास्ते में बंद हो गईं. इसके बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया. जांच में पता चला कि डीजल में पानी मिला हुआ था.
नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के रतलाम में इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव के दौरान एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. मुख्यमंत्री मोहन यादव के काफिले में शामिल डेढ़ दर्जन से ज्यादा गाड़ियां अचानक रास्ते में बंद हो गईं. पहले तो मामला तकनीकी खराबी का लगा, लेकिन जब जांच हुई तो सामने आया कि इन गाड़ियों में पानी मिला डीजल भरा गया था।
जानकारी के मुताबिक, इन सभी वाहनों में डोसीगांव स्थित एक पेट्रोल पंप से डीजल भरवाया गया था. घटना के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया. तत्काल कार्रवाई करते हुए संबंधित पेट्रोल पंप को सील कर दिया गया है और ईंधन के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। सवाल यह भी उठ रहे हैं कि पेट्रोल पंपों पर ईंधन की गुणवत्ता जांचने के क्या इंतजाम होते हैं और क्या आम लोगों को भी ऐसा ही मिलावटी ईंधन दिया जाता है?