Traffic rules तोड़ने पर राजधानी पुलिस ने किए 130 चालान, कई वाहन सीज

59

 

शॉर्टकट अपनाना कई वाहन चालकों को महंगा पड़ गया। यातायात नियमों की अनदेखी पर दून पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए शहर के विभिन्न इलाकों में अभियान चलाकर नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की।

देहरादून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के निर्देश पर शनिवार को देहरादून ट्रैफिक पुलिस और सीपीयू द्वारा प्रमुख कटों और तिराहों पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। यह अभियान राधा स्वामी सत्संग व्यास कट, बिंदाल कट, ग्रेट वैल्यू तिराहा, कैलाश हॉस्पिटल कट, मातावाला बाग और सहस्त्रधारा रोड स्थित केवल विहार कट जैसे ट्रैफिक दबाव वाले स्थानों पर केंद्रित रहा।

अभियान के दौरान कुल 130 चालकों के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम (एम.वी. एक्ट) के तहत चालान काटे गए। इनमें से:

60 वाहन चालक गलत दिशा (रॉन्ग साइड) में वाहन चलाते पाए गए।

20 चालकों के पास हेलमेट नहीं था।

10 मामलों में ट्रिपल राइडिंग पकड़ी गई।

35 अन्य चालकों ने अलग- अलग यातायात नियमों का उल्लंघन किया।

इसके अतिरिक्त 5 वाहन मौके पर ही सीज किए गए।

पुलिस ने न केवल नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई की, बल्कि चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक भी किया। आम नागरिकों से अपील की गई कि वे ट्रैफिक नियमों का पालन कर पुलिस का सहयोग करें, जिससे शहर में सुगम और सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके।