जिलाधिकारी सविन बंसल ने UCC पंजीकरण शिविर के लिए तय तिथि पर जरूरी व्यवस्थाएं करना सुनिश्चित करने का दिया आदेश। पंजीकरण की प्रगति मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय के जल जीवन मिशन प्रकोष्ठ को रोज भेजना जरूरी
देहरादून। UCC- समान नागरिक संहिता में रजिस्ट्रेशन के लिए देहरादून के कई वार्डों में कल 21 मई से शिविर लगेंगे। जिलाधिकारी सविन बसंल ने यूसीसी के पोर्टल पर पंजीकरण का काम तेजी से पूरा करवाने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए नगर निगम को बुधवार से समस्त वार्डों में शिविर लगाने के निर्देश दिए गए। DM ने बताया कि उत्तराखंड शासन के गृह अनुभाग से जारी अधिसूचना के अनुसार राज्य में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) के तहत विभिन्न श्रेणियों के अन्तर्गत यूसीसी पोर्टल पर पंजीकरण कराया जाना है।
इसके लिए मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अविनाश खन्ना को नोडल अधिकारी बनाया गया है। आम लोगों की सुविधा के लिए नगर निगम के समस्त वार्डों में शिविर लगाए जाएंगे। डीएम ने निर्देश दिए कि प्रत्येक वार्ड में नामित पर्यवेक्षक यूसीसी पोर्टल पर पंजीकरण के लिए सीएससी के साथ समन्वय बनाएं। कहा कि पंजीकरण शिविर के लिए तय तिथि पर जरूरी व्यवस्थाएं करना सुनिश्चित करें। शिविर से पूर्व व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए। इसके बाद पंजीकरण की प्रगति मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय के जल जीवन मिशन प्रकोष्ठ को रोज भेजी जाए।
नगर निगम के वार्ड नंबर 04 राजपुर से पार्षद श्रीमती महिमा पुंडीर ने कल बुधवार को राजपुर में आयोजित होने वाले UCC रजिस्ट्रेशन शिविर में आकर सभी क्षेत्रवासियों से पंजीकरण कराने की अपील की है। उन्होंने कहा कि वार्ड नंबर 04 राजपुर के सम्मानित निवासी कल बुधवार को राजपुर में आयोजित होने वाले विशेष शिविर में रजिस्ट्रेशन कराकर भविष्य में होने वाली असुविधाओं से बचें।
21 मई बुधवार को यहां लगेंगे शिविर
यूसीसी पोर्टल पर पंजीकरण करवाने के लिए 21 मई को वार्ड नंबर 04 राजपुर, बंजारावाला, दीपनगर, करनपुर, चुक्खूवाला एवं डिफेंस कॉलोनी में कैंप आयोजित होगा। इसके बाद नौ जून तक निरंतर समस्त वार्डों में बारी- बारी से ऐसे शिविर आयोजित होंगे।