अल्पसंख्यक दिवस पर आयोग ने किया कार्यक्रम का आयोजन, मुख्यमंत्री बतौर मुख्य अतिथि हुए शामिल

4

समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अल्पसंख्यक छात्र छात्राओं की स्कॉलरशिप में की बढ़ोतरी की घोषणा

देहरादून। विश्व अल्पसंख्यक दिवस के अवसर पर देहरादून स्थित हिमालयन सांस्कृतिक केंद्र, गढ़ी कैंट में अल्पसंख्यक आयोग की उपाध्यक्ष श्रीमती फरजाना बेगम की अध्यक्षता में आयोग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्य अतिथि के रूप में सहभागिता कर कार्यक्रम को गरिमामय बनाया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अल्पसंख्यक मेधावी छात्रों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति/प्रोत्साहन राशि में वृद्धि की भी घोषणा की।

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन के दौरान अल्पसंख्यक समुदाय के लिए संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का उल्लेख कर सरकार की संवेदनशील सोच और दृढ़ प्रतिबद्धता को स्पष्ट किया। धामी ने कहा उत्तराखंड सरकार अल्पसंख्यक समाज के शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य एवं सामाजिक सशक्तिकरण के क्षेत्र में निरंतर प्रभावी कार्य कर रही है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आयोग की उपाध्यक्ष श्रीमती फरजाना बेगम ने मुख्यमंत्री द्वारा लाए गए समान नागरिक संहिता (यूसीसी) कानून का उल्लेख करते हुए कहा कि यह कानून अल्पसंख्यक महिलाओं के अधिकारों की सुरक्षा और सशक्तिकरण की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अल्पसंख्यक महिलाओं के लिए संरक्षक के समान हैं तथा धामी सरकार सदैव बहनों के सम्मान, सुरक्षा और आत्मनिर्भरता के लिए प्रतिबद्ध होकर कार्य कर रही है। फरजाना बेगम ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कार्यक्रम में उपस्थित होने पर आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में हेमकुंड ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह बिंद्रा एवं पूर्व अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष आरके जैन भी उपस्थित रहे। इस दौरान आयोग के सदस्यों के साथ ही वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स, राज्य मंत्री मनजीत सिंह, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष अनीस गोड तथा आयोग के सचिव जगदीश सिंह रावत भी उपस्थित रहे।