कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित टिप्पणी करने वाले मंत्री पर राजद्रोह का मुकदमा दर्ज

87

 

मध्य प्रदेश हाईकोर्ट द्वारा स्वत संज्ञान लेकर मुकदमा दर्ज करने का आदेश देने के बाद मंत्री विजय शाह ने फिर मांगी माफी

नई दिल्ली। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के आदेश के बाद इंदौर के मानपुर थाना में बुधवार रात करीब 11 बजे मंत्री विजय शाह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित टिप्पणी करते हुए उन्हें आतंकियों की बहन बताया था. हाईकोर्ट ने इस मसले पर स्वत: संज्ञान लिया था।

देखें मंत्री विजय शाह द्वारा मांगी माफी का वीडियो

उमा भारती ने मंत्री पद से बर्खास्त करने की मांग की

कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ विवादित बयान देने पर मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री विजय शाह के खिलाफ आखिरकार देर रात इंदौर के मानपुर थाने में FIR दर्ज की गई. बुधवार दोपहर जबलपुर हाईकोर्ट ने केस दर्ज करने का आदेश दिया था. मंत्री पर गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. इससे पहले शाह ने माफीनामे का एक वीडियो भी जारी किया है. मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने मामले का स्वत: संज्ञान लिया था. कोर्ट ने विजय शाह पर चार घंटे में एफआईआर दर्ज करने को लेकर डीजीपी को निर्देश दिए थे. इधर, पूरे देश मे मंत्री विजय शाह का विरोध हो रहा है. मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने विजय शाह को मंत्री पद से बर्खास्त करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि शाह ने पूरे देशवासियों को लज्जित किया है।

हाईकोर्ट के जस्टिस अतुल श्रीधरन और जस्टिस अनुराधा शुक्ला की बेंच ने डीजीपी को सख्त निर्देश देते हुए बुधवार को ही मंत्री शाह पर एफआईआर के निर्देश दिए थे. हाईकोर्ट ने साफ कहा था कि मंत्री विजय शाह का बयान भारत की संप्रभुता, एकता और अखंडता को खतरे में डालने वाला है. कोर्ट ने साफ कहा था कि अगर 14 मई को एफआईआर दर्ज नहीं की गई तो 15 मई को अवमानना की कार्रवाई शुरू की जाएगी. माना जा रहा है कि गुरुवार सुबह कोर्ट खुलते ही पहली सुनवाई इसी मामले पर होगी।

इन धाराओं में दर्ज हुआ केस
विजय शाह के बयान के बाद मंत्री के खिलाफ हाईकोर्ट के आदेशानुसार बीएनएस की धारा 152, 196(1)(बी) और 197(1)(सी) में केस दर्ज हुआ है. मंत्री विजय शाह के खिलाफ राजद्रोह का केस दर्ज हुआ है. दोष सिद्ध होने पर इन धाराओं में आजीवन कारावास का प्रावधान है।

विजय शाह ने फिर मांगी माफी
मंत्री विजय शाह ने एक और वीडियो जारी करते हुए माफी मांगी है. उन्होंने वीडियो में कहा, ‘हाल ही मेरे बयान से हर समाज की भावनाएं आहत हुई हैं. उसके लिए मैं दिल से न केवल शर्मिंदा हूं, दुखी हूं बल्कि माफी चाहता हूं. सोफिया कुरैशी हमारे देश की बहन, राष्ट्रधर्म निभाते हुए जाति-समाज से ऊपर उठकर, उन्होंने जो काम किया है, वो हमारी सगी बहन से भी ज्यादा है. मैं उनका सम्मान करता हूं. हाल के भाषणों में मेरी इच्छा उनकी बात को समाज के सामने अच्छे से रखने की थी. दुखी और विचलित मन से कुछ शब्द गलत निकल गए, इसके कारण आज मैं खुद शर्मिंदा हूं. पूरे समाज और समुदाय से माफी मांगता हूं. बहन सोफिया और सेना का मैं सम्मान करता हूं. हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं.’