चौहान समेत पांच IAS अधिकारियों के तबादले, देखें सूची

14

 

देहरादून। उत्तराखंड शासन ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के पांच अधिकारियों के तबादले और नई तैनातियों को लेकर आदेश जारी किया है। कार्मिक एवं सतर्कता अनुभाग- 01 द्वारा जारी इस आदेश में संबंधित अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से नवीन पदभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।

1. रणवीर सिंह चौहान (IAS-2009)

वर्तमान में सचिव-गन्ना, चीनी, राज्य सम्पत्ति विभाग और परियोजना निदेशक-नामामि गंगे के पद पर कार्यरत को अब परियोजना निदेशक-नामामि गंगे के पद से मुक्त कर दिया गया है।

2. नितिका खंडेलवाल (IAS-2015)

जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल के रूप में कार्यरत नितिका को अब उपाध्यक्ष, जिला विकास प्राधिकरण, टिहरी गढ़वाल का अतिरिक्त दायित्व सौंपा गया है।

3. गौरव कुमार (IAS-2017)

अपर सचिव-शहरी विकास विभाग के रूप में कार्यरत कुमार को अब अपर सचिव, शहरी प्राधिकरण, सुराज और विज्ञान प्रौद्योगिकी, साथ ही मिशन निदेशक-हिलट्रॉन की जिम्मेदारी दी गई है।

4. विशाल मिश्रा (IAS-2018)

वर्तमान में गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रबंध निदेशक और मिशन निदेशक-जल जीवन मिशन के रूप में कार्यरत को अब परियोजना निदेशक-नामामि गंगे बनाया गया है।

5. अपूर्वा पाण्डे (IAS-2018)

अपर सचिव-गृह विभाग के रूप में कार्यरत पाण्डे को अब निदेशक-स्वजल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।