टपकेश्वर महादेव मंदिर पर जल प्रलय का साया, मंदिर के शिवलिंग तक पहुँचा पानी

5

 

देहरादून। देवभूमि का देहरादून स्थित प्रसिद्ध धार्मिक स्थल टपकेश्वर महादेव मंदिर इस समय प्राकृतिक आपदा की मार झेल रहा है। देर शाम से लगातार हो रही भारी बारिश से मंदिर परिसर में पानी का सैलाब उतर आया। पावन गुफा में स्थित शिवलिंग पर दो फीट तक जल चढ़ गया, मानो प्रकृति ने स्वयं जलाभिषेक कर दिया हो।

टपकेश्वर महादेव सेवादल समिति के संरक्षक व कांग्रेस नेता लालचंद शर्मा ने बताया कि हालात इतने भयावह हैं कि महाराज के आसन तक पानी और रेत भर गई, वहीं गुफा की छत तक पानी पहुँचने से भक्तों का हृदय द्रवित हो उठा।

श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र यह प्राचीन मंदिर इस जलप्रलय से भारी नुकसान झेल रहा है। पानी के तेज बहाव में मंदिर परिसर की रेलिंग के साथ ही पुल भी बह गया, और चारों ओर रेत की मोटी परत जम गई। सेवादल समिति और स्थानीय लोग मिलकर लगातार सफाई और पुनर्निर्माण कार्य में जुटे हैं।

स्थानीय श्रद्धालुओं का कहना है कि “यह भोलेनाथ की कठिन परीक्षा है, लेकिन जैसे हर बार संकट में महादेव अपने भक्तों की रक्षा करते हैं, वैसे ही इस बार भी टपकेश्वर धाम पर कृपा होगी।”

इस भीषण बारिश के बीच मंदिर तक पहुँचने का मार्ग भी बाधित हो गया है। लालचंद शर्मा ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि जब तक हालात सामान्य न हों, तब तक मंदिर आने से परहेज़ करें। फिर भी भक्तजन विश्वास व्यक्त कर रहे हैं कि जब जल का वेग थमेगा, तब टपकेश्वर धाम पुनः अपनी दिव्य छटा के साथ श्रद्धालुओं का आशीर्वाद देने को तैयार होगा।