देहरादून में जमीन खरीदना हुआ महंगा, जारी हुए नए सर्किल रेट

10

 

देहरादून। राजधानी देहरादून में जमीन खरीदना अब पहले से महंगा पड़ने जा रहा है। जिलाधिकारी कार्यालय की ओर से नए सर्किल रेट जारी कर दिए गए हैं।

जानकारी के अनुसार, फरवरी 2023 के बाद एक बार फिर से रेट संशोधन की प्रक्रिया शुरू की गई थी। सरकार के निर्देशों के बाद जिलाधिकारी ने सर्किल रेट में बढ़ोतरी के प्रस्ताव शासन को भेजे थे, जिसके अनुमोदन के बाद अब यह आदेश जारी किया गया है। नए सर्किल रेट लागू होने से आवासीय, वाणिज्यिक और कृषि भूमि की खरीद-बिक्री पर असर पड़ेगा। कई क्षेत्रों में रेट में उल्लेखनीय बढ़ोतरी की गई है।

राजस्व विभाग के अधिकारियों के अनुसार, यह निर्णय राजस्व बढ़ाने और बाजार मूल्य के अनुरूप दरें तय करने के उद्देश्य से लिया गया है। अब जिले में जमीन की खरीद-बिक्री नए सर्किल रेट के आधार पर रजिस्ट्री दरों से की जाएगी। प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी भूमि लेनदेन से पहले अपनी क्षेत्रीय तहसील में संशोधित दरों की जानकारी अवश्य लें।