पत्रकारों की तमाम मांगों को लेकर GPA डी.एम के जरिये मुख्यमंत्री को प्रेषित करेगा ज्ञापन

6

पत्रकारों की तमाम मांगों को लेकर ग्रा.प.ए डी.एम के जरिये मुख्यमंत्री को प्रेषित करेगा ज्ञाप

जिलाध्यक्ष आलोक तनेजा ने संगठन के कार्यक्रम की पूरी रेखा मीडिया को बतायी

नवाजिश खान प्रशासनिक महामंत्री और महानगर अध्यक्ष संजय चौधरी करेंगे कार्यक्रम का नेतृत्व

सहारनपुर। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश कार्यकारिणी के निर्देश पर जिले स्तर पर आगामी 16 सितम्बर को पत्रकारों और मीडिया से संबंधित तमाम समस्याओं और उनकी मांगों के संदर्भ में एक ज्ञापन पत्र जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को प्रेषित किया जायेगा।
उक्त जानकारी देते हुए संगठन के जिलाध्यक्ष आलोक तनेजा ने बताया कि इस कार्यक्रम में एसोसिएशन के सभी सदस्य भाग लेंगे तथा इसका नेतृत्व नवाजिश खान प्रशासनिक महामंत्री तथा महानगर अध्यक्ष संजय चौधरी संयुक्त रुप से करेंगे। उन्होंने कहा कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन सदैव पत्रकार और उनसे जुड़ी समस्याओं के लिए सदैव प्रदेश से लेकर जनपद स्तर तक संर्घषरत रहता है और इसी के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित यह ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से सौंपा जायेगा।
ज्ञापन पत्र में मुख्य रुप से लखनऊ में संगठन के पत्रकारों की रात्रि रुकने की व्यवस्था,पत्रकार एवं उनके परिवार का कैशलेस तत्काल बेहतर इलाज, पत्रकारों को पेंशन, पत्रकार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज होने से पहले राजपत्रित अधिकारी से मामले की जांच करायी जाये,स्थायी समिति की नियमित बैठक हो, दुर्घटना तथा प्राकृतिक आपदा में पत्रकारों को मुख्यमंत्री राहत कोष से सहायता देने सहित कई अन्य मांगे सम्मिलित हैं।