मोथरोवाला में पर्यावरण मित्रों का सम्मान समारोह आयोजित

39

 

देहरादून। धर्मपुर विधानसभा में भाजपा केदारनगर मण्डल’ द्वारा वार्ड 85 मोथरोवाला स्थित पूर्व पार्षद मामचंद वर्मा के कार्यालय पर पुण्यश्लोक ‘माता अहिल्याबाई होल्कर जी’ की 300वीं त्रिशताब्दी जयंती वर्ष के अवसर पर आयोजित पर्यावरण मित्रो के स्वागत/सम्मान का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व राज्यमंत्री खेमसिंह पाल शामिल हुए कार्यक्रम के संयोजक पूर्व पार्षद मामचंद रहे।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि 18वीं शताब्दी में माता अहिल्याबाई होल्कर जी ने मंदिर निर्माण, सेवा और जनकल्याण के माध्यम से भारत की सांस्कृतिक आत्मा को जीवित रखा। आज हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी उसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए देशभर में सांस्कृतिक धरोहरों के संरक्षण और पुनर्निर्माण के लिए प्रतिबद्ध हैं।

कार्यक्रम संयोजक मामचंद वर्मा ने कहा कि पुण्यश्लोक अहिल्याबाई होल्कर जी का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणास्त्रोत है। उनके आदर्श सदैव हमें जनसेवा और धर्मपथ पर चलने की प्रेरणा देते रहेंगे।

इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष श्रीमती सरिता लिंगवाल, वीरेन्द्र प्रसाद पोखरियाल, मण्डल महामंत्री रजनीश कांबोज, श्रीमती मीना रावत तोमर, मण्डल आई.टी प्रभारी ललित शर्मा सहित मण्डल पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 

धर्मपुर विधानसभा के मोथरोवाला क्षेत्र में क्षेत्रीय विधायक विनोद चमोली कारगिल शहीद गोबिंद सिंह रांगड़ के नाम से एक सामुदायिक भवन के शिलान्यास के लिए पहुंचे हुए थे। कार्यक्रम समारोह में उस समय अफरातफरी देखने को मिली जब विधायक विनोद चमोली गो बैक-गो बैक के नारे लगने लगे।

देहरादून। सोमवार को वार्ड 85 में एक शिलान्यास समारोह में विधायक विनोद चमोली के खिलाफ निर्दलीय पार्षद सोबत रमोला के समर्थकों ने विधायक का जमकर विरोध किया। विनोद चमोली गो बैक , गो बैक जैसे नारेबाजी की यहां तक की भाजपा के कार्यकर्ता और निर्दलीय पार्षद सोबत रमोला के समर्थकों में तीखी नोंकझोंक और हाथापाई तक कि नौबत आ गई। भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि क्षेत्रीय पार्षद शहीदों का अपमान कर रहे हैं।

वहीं पार्षद रमोला ने आरोप लगाया कि जबसे यहां निकाय चुनाव में भाजपा हारी है विधायक इस हार को पचा नहीं पा रहे हैं।और वे बदले की भावना से प्रेरित होकर यहां राजनीति कर रहे हैं जो लोकतंत्र का अपमान है। भाजपा क्यों हारी इस पर चिंता करने के बजाय विधायक हर काम में अड़ंगा डाल रहे हैं। पार्षद ने कहा कि जिस स्थान पर यह सामुदायिक भवन बनाना चाहते हैं इस जगह पर सामुदायिक भवन के लिए पर्याप्त जगह नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि यहां तक कि उन्हें इस कार्यक्रम की भनक तक नहीं थी नगर निगम यहां पार्षद कार्यालय और पार्क बनाने का प्रस्ताव स्वीकृत कर चुका है।

ऐसे में एकाएक यहां विधायक विनोद चमोली द्वारा सामुदायिक भवन बनाने का निर्णय समझ से परे है। समारोह में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि की अनदेखी क्षेत्रीय जनता का अपमान करना है। पार्षद ने कहा सामुदायिक भवन बने निगम कार्यालय को यहां से अन्य जगह शिफ्ट कर इस जगह पर बने।