देहरादून। पहाड़ों की रानी मसूरी में थाना दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय नागरिकों ने शिरकत की। इस अवसर पर शहर की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा हुई, लेकिन सबसे ज्यादा जोर ट्रैफिक जाम की समस्या पर रहा।
इस दौरान छावनी परिषद लंढौर के पूर्व उपाध्यक्ष कांग्रेस नेता महेश चन्द्र ने कहा कि मसूरी एक पर्यटन नगरी है और यहां देश- विदेश से बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं। ऐसे में शनिवार और रविवार को ट्रैफिक दबाव बहुत बढ़ जाता है। बड़ी गाड़ियों के शहर में प्रवेश करने से न केवल मुख्य बाज़ार क्षेत्र बल्कि आसपास की सड़कें भी जाम रहती हैं। इसका खामियाजा पर्यटकों के साथ-साथ स्थानीय निवासियों को भी भुगतना पड़ता है।
महेश चन्द्र ने शहर वासियों से अपील की कि सप्ताहांत पर बड़ी गाड़ियों का इस्तेमाल न करें और प्रशासन इस दिशा में ठोस कदम उठाए। उनका कहना था कि यदि स्थानीय स्तर पर सहयोग मिलेगा तो पर्यटकों को भी बेहतर अनुभव मिलेगा और शहर की छवि को भी फ़ायदा पहुंचेगा।
इसके अलावा उन्होंने पुलिस प्रशासन से आग्रह किया कि ट्रैफिक प्रबंधन को दुरुस्त करने के लिए शनिवार रविवार को पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाए। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक समस्या के साथ-साथ सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की मौजूदगी जरूरी है।
नागरिकों ने सुझाव दिया कि भीड़भाड़ वाले इलाकों में ट्रैफिक पुलिस की मौजूदगी से जाम की स्थिति पर काफी हद तक नियंत्रण पाया जा सकता है। साथ ही पार्किंग व्यवस्था को सुदृढ़ करने पर भी जोर दिया गया।
थाना दिवस कार्यक्रम में मौजूद एसएचओ संतोष कुंवर, उप निरीक्षक केके सिंह ने आश्वासन दिया कि नागरिकों की समस्याओं पर गंभीरता से विचार किया जाएगा और ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। इस दौरान अवतार सिंह कुकरेजा, प्रदीप, मनीष, राजेन्द्र राणा आदि मौजूद रहे।