देहरादून। पुलिस की तमाम सख्ती के बाद भी पिछले कुछ समय से प्रदेश में अपराध लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ताजा मामला पटेलनगर थाना क्षेत्र से सामने आया है जहां 19 वर्षीय एक युवक ने युवती के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया है। युवती नाबालिग बताया जा रही है और इस बात की पुष्टि होना बाकी है। जानकारी के मुताबिक एक व्यक्ति ने कोतवाली पटेलनगर में लिखित तहरीर दी गई जिसमें अपनी पुत्री के साथ अभियुक्त अनित कुमार पाल पुत्र महेन्द्र पाल द्वारा दुष्कर्म किये जाने की शिकायत की गई। तहरीर के आधार पर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया।
घटना की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिया। कुछ समय बाद मुखबिर से मिली सूचना पर अभियुक्त अनित कुमार पाल को थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1- अनित कुमार पाल पुत्र महेन्द्र पाल निवासी क्वार्टर नम्बर टी 43 ए रेलवे डाउन कॉलोनी सिंघल मण्डी कोतवाली नगर देहरादून उम्र 19 वर्ष
पुलिस टीम
1- निरीक्षक चन्द्रभान सिंह अधिकारी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पटेलनगर
2- व0उ0नि0 कुलदीप शाह, कोतवाली पटेलनगर
3- म0उ0नि0 सुधा रावत