उत्तराखंड पुलिस में भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि कल

0
149

देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा पुलिस विभाग के अंतर्गत पुलिस आरक्षी/पीएसी/ फायरमैन के कुल 1521 तथा उप निरीक्षक/पुलिस गुलाम नायक/अग्निशमन अधिकारी के 221 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की हुई है जिसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि कल तीन मार्च है। ऐसे में भर्ती के इच्छुक युवा यदि किसी कारण से अभी तक आवेदन नहीं कर पाए हैं तो वह कल बृहस्पतिवार तीन मार्च तक आवेदन अवश्य करलें। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने इन पदों पर आवेदन पत्र आमंत्रित करने की तिथि पहले 16 फरवरी 2022 से बढ़ाकर 22 फरवरी 2022 की थी। जिसे एक बार फिर से आगे बढ़ाकर 3 मार्च कर दिया गया था।

तिथि आगे बढ़ाने के पीछे आवेदन से वांछित रहने वाले अभ्यर्थियों की वह शिकायत थी जिसमें उन्होंने कहा था कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव प्रक्रिया में अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगी होने के चलते उन्हें विभिन्न प्रमाण पत्र जैसे मूल निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र आदि प्राप्त नही हो सके जिस कारण वह आवेदन नहीं कर पाये। शिकायत का संज्ञान लेते हुए उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 22 फरवरी को आगे बढ़ाकर तीन मार्च 2022 कर दिया था। जिसके बाद विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को राहत मिली थी। अब पुलिस में भर्ती होने के इच्छुक युवाओं के पास आवेदन करने के लिए केवल 2 दिन का समय बचा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here