देहरादून। प्रदेश के कई अन्य जिलों के साथ ही चमोली जिले में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। जिसके बाद जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने कक्षा एक से बारहवीं तक के सभी स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी का आदेश जारी किया है।

प्रदेश में अगले कुछ दिनों भारी बारिश से मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। मौसम विभाग ने इसको लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं मौसम विज्ञान केन्द्र, देहरादून ने राज्य के अन्य जनपदों के साथ ही जनपद चमोली में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने की सम्भावना व्यक्त की गयी है।
चमोली के जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने मौसम विभाग द्वारा जिले में भारी बारिश के अलर्ट जारी करने के बाद कल बुधवार को पूरे जिले के सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों में कक्षा एक से 12वीं तक और आंगनबाडी केन्द्रों में छुट्टी का आदेश जारी किया है।