गोर्खा दशैं-दीपावली महोत्सव-2021 में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम

0
270

दून इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन डीएस मान ने किया “गोर्खा दशैं-दीपावली महोत्सव-2021” के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ।

देहरादून। वीर गोरखा कल्याण समिति द्वारा एक दिवसीय गोर्खा दशैं-दीपावली महोत्सव-2021 का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। यह आयोजन शहीद दुर्गा मल्ल पार्क, गढ़ी कैन्ट, देहरादून में आयोजित की गई। इस कार्यक्रम में दून इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन डीएस मान मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे एवं गोर्खा दशैं-दीपावली महोत्सव-2021 के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ किया।

वीर गोर्खा कल्याण समिति के अध्यक्ष श्रवण सिंह प्रधान ने बताया कि नेपाल के अन्तर्राष्ट्रीय लोकगायिका निर्मला थापा मगर एक दिवसीय गोर्खा दशैं-दीपावली महोत्सव-2021 में मुख्य आकर्षण का केंन्द्र रही एवं उन्होंने लोगों का अपनी प्रस्तुति से दिल जीत लिया। उन्होंने बताया कि देहरादून वासियों ने महोत्सव में गोर्खाली स्वादिष्ट व्यंजनों का खूब आनंद लिया एवं विभिन्न प्रकार के स्टॉलों में गोर्खाली पारम्परिक वेष-भूषा एवं परिधानों की प्रदर्शनी में दिवाली के शुभ अवसर पर खरीदारी की।

वीर गोर्खाकल्याण समिति के महासचिव विशाल थापा ने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम में राई संस्था के द्वारा चंडी डांस की प्रस्तुति दी गई एवं गुरुंग समाज की ओर से थाली डांस की प्रस्तुति दी गई साथ ही साथ खुखरी डांस, गढ़वाली, कुमाऊनी, पंजाबी संस्कृति के कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए वहीं हिन्दी गानों पर सोनाली राई एवं अन्य स्थानीय कलाकारों द्वारा सुन्दर-सुन्दर प्रस्तुतियां दी गई। इंडियन आइडल की जाने-माने कलाकार सौरव बाल्मीकि एवं बॉलीवुड गायिका शिकाएना मुखिया ने अपने प्रस्तुति से लोगों का मन मोह लिया।

कार्यक्रम के दौरान वीर गोरखा कल्याण समिति के अध्यक्ष श्रवन सिंह प्रधान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमल थापा, उपाध्यक्ष सूर्य बिक्रम शाही, उपाध्यक्ष श्रीमती उर्मिला तामांग, महासचिव विशाल थापा, कोषाध्यक्ष टेकू थापा, सांस्कृतिक सचिव श्रीमती देवकला दीवान, सचिव देविन साही, मनोज तमांग, बलदेव क्षेत्री, श्रीमती आशु थापा, लोकेश बन, सोनाली क्षेत्री, श्रीमती कर्मिता थापा, झगु राना, ज्योति राना, धन बहादुर क्षेत्री, सोना के सी शाही, संरक्षिका सारिका प्रधान एवं मेजर जनरल संजीव खत्री
जी.ओ.सी सब एरिया, उत्तराखंड हेड क्वार्टरहेड उपस्थित रहे। मंच का संचालन सचिव देविन शाही द्वारा किया गया।

image description

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here