महंगाई का झटका : अमूल और मदर डेयरी ने की दूध के दामों में बढ़ोतरी, बढी कीमतें आज से लागू

0
118

नई दिल्ली। मंहगाई की मार पहले ही आमजन को बेहाल की हुई है। रसोई गैस, सब्जी सहित तमाम खाद्य पदार्थ महंगाई से रूला रहे है। तो वहीं अब जनता को एक और झटका लगा है। मदर डेयरी और अमूल ने दूध के दामों में एक बार फिर बढ़ोतरी कर दी है। नए रेट 17 अगस्त यानि आज से लागू हो गए हैं। बताया जा रहा है कि अमूल दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। इतने ही दाम मदर डेयरी ने भी बढाकर आम आदमी को झटका दिया है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार अमूल नाम से दूध उत्पाद की बिक्री करने वाली गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन ने मंगलवार को अपने दूध के दामों में बढ़ोतरी करने का ऐलान किया था। जिसके बाद मदर डेयर ने भी इनपुट कॉस्‍ट का हवाला देकर कीमतें बढ़ाने की बात कही थी। दोनों ही कंपनी के दूध की कीमतों में बढ़त आज यानि 17 अगस्त से लागू हो गई है। अब बाजारों में अमूल गोल्ड के आधा लीटर वाले पैकेट के दाम 31 रुपये, अमूल ताजा के 25 रुपये और अमूल शक्ति के 28 रुपये हो जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here