अस्तित्व टाइम्स
देहरादून। आगामी नगर निगम चुनाव को लेकर कांग्रेस प्रत्याशियों का प्रचार जोर पकड़ने लगा है। पहले टिकट से वांछित रहे दावेदार जहां घरों में बैठ गए थे और टिकट बंटवारे के कारण सभी समीकरण बिगड़ते नजर आ रहे थे। परंतु पार्टी द्वारा तेज़ी से चलाई गई डेमेज कंट्रोल की मुहिम ने पार्टी प्रत्याशियों को काफी राहत प्रदान की। नगर निगम के वार्ड 62 नानूरखेड़ा से कांग्रेस के प्रत्याशी अभिनय बिष्ट ने पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य राहुल पंवार रॉबिन के साथ ही युवाओं की बड़ी टीम की बदौलत चुनावी मैदान में अपनी पूरी ताकत झोंकी दी है। जिसके बाद माहौल अभिनय बिष्ट के फेवर में बनता दिख रहा है, हालांकि उन्हें जीतने के लिए बहुत पसीना बहाना पड़ेगा। देखने वाली बात होगी कि 25 जनवरी को इस वार्ड में जीत का सेहरा किसके सर पर सजेगा। क्योंकि निवर्तमान पार्षद भी दोबारा निगम में पहुंचने के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं।
ताज़ा खबरों के लिए www.astitvatimes.com पर क्लिक करें