आपने भी रखे हैं किराएदार, तो तत्काल कराए सत्यापन नहीं तो भरना होगा जुर्माना

290

मकान मालिकों द्वारा किरायेदारों का सत्यापन न कराने पर 45 व्यक्तियों पर किया लाखों का जुर्माना।

देहरादून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा मकान मालिकों द्वारा किराएदार का सत्यापन ना करने पर पुलिस अधिनियम के तहत नियमों के उल्लंघन करने वाले लोगों के विरुद्ध करवाई हेतु निर्देशित किया गया है, पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी डालनवाला के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक डालनवाला के नेतृत्व में कोतवाली डालनवाला क्षेत्र में बुधवार को उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के नियमों का सख्ती से पालन कराने के दृष्टिगत टीमें गठित की गई तथा कोतवाली क्षेत्र में चयनित की गई जगहों पर नियम अनुसार किरायेदारों का सत्यापन ना करने पर कुल 352 मकान मालिक को चैक किया गया जिसमें से 45 मकान में रहने वाले किरायेदारों का सत्यापन ना करने वाले मकान मालिकों के विरुद्ध उत्तराखंड पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

इन स्थानों पर की गई चैकिंग
1 – इंदौर रोड,
2 – संजय कॉलोनी,
3 – मोहिनी रोड,
4 – नई बस्ती /चंदर रोड,
5 – लक्ष्मी रोड।

टीमों द्वारा कुल निम्न कार्रवाई
मकान मालिक द्वारा किराएदार का सत्यापन ना कराने पर 45 व्यक्तियों के खिलाफ चालान की कार्यवाही व 4लाख पचास हजार का जुर्माना किंग गया।