सचिव आबकारी हरि चंद्र सेमवाल ने उत्तरकाशी एवं चमोली के जिला आबकारी अधिकारी सस्पेंड, एक को किया संबद्ध
देहरादून। उत्तराखंड आबकारी विभाग से आज की बड़ी खबर दुकानों के व्यवस्थापन में नाकाम जिला आबकारी अधिकारियों पर सचिव आबकारी ने एक बार फिर सख़्ती बरतने का काम किया है।। सचिव हरी चंद्र सेमवाल ने उत्तरकाशी के जिला आबकारी अधिकारी दुर्गेश्वर त्रिपाठी और चमोली जिले के जिला आबकारी अधिकारी राजेंद्र लाल को निलंबित करने के साथ ही अल्मोड़ा जिले के जिला आबकारी अधिकारी रमेश बंगवाल को आबकारी मुख्यालय में संबंध करने के आदेश जारी किए। दुकानों के व्यवस्थापन को लेकर लगातार बरती जा रही लापरवाही को सचिव आबकारी ने गंभीरता से लिया जिसके बाद दोनों जनपदों के जिला आबकारी अधिकारियों पर निलंबन की कार्रवाई की गई।