काठ बंगला क्षेत्र में रिस्पना का उफान, दहशत में बस्तीवासी घर किए खाली, देखें वीडियो

6

 

देहरादून। शाम से हो रही भारी बारिश से राजधानी देहरादून की नदियां उफान पर हैं। तरला नागल स्थित रिस्पना नदी में शाम से पानी का बहाव अचानक तेज़ हो गया, जिससे काठ बंगला बस्ती में रहने वालों में भारी दहशत फैल गई है। लगातार हो रही भारी बारिश के चलते नदी किनारे के इलाके खतरे की जद में आ गए हैं।

काठ बंगला बस्ती में भय का माहौल:
काठबंगला बस्ती के लोग भयभीत हैं। नदी किनारे रहने वाले अधिकतर लोग अपने घर खाली कर सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन कर रहे हैं। पानी की सतह लगातार बढ़ रही है और नदी बस्ती में घुसने को तैयार है। यदि ऐसी स्थिति बनी रही, तो बस्ती में पानी घुस सकता है। यदि बारिश रुकती नहीं है, और नदी का बहाव और तेज़ होता है, तो बस्ती में पानी आने की पूरी संभावना है, जिससे लोगों के जीवन एवं संपत्ति को गंभीर खतरा होगा।

मलिन बस्तियों की संरचना अक्सर कमजोर होती है। मकानों के नींव व निर्माण सामग्री ऐसे होते हैं कि तेज पानी के बहाव से बचाव मुश्किल हो। बिजली, पेयजल, स्वास्थ्य सेवाओं और अन्य बुनियादी सुविधाएँ बाधित हो सकती हैं।लोगों से अपील है कि वे नदी किनारे रहने वाले घरों से बच्चों महिलाओं एवं बुज़ुर्गों को तुरंत सुरक्षित स्थानों पर भेजें।