केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशक ने दिया इस्तीफा,अजय भट्ट बनेंगे मंत्री

228

देहरादून। केंद्रीय शिक्षा मंत्री एवं हरिद्वार से सांसद डॉ0 रमेश पोखरियाल निशंक ने कैबिनेट मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफे के पीछे उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का दिया है। वहीं, सांसद अजय भट्ट को मोदी मंत्रीमंडल में शामिल किया जाना लगभग फाइनल हो गया है। प्रधानमंत्री कार्यालय से उनको फोन आ चुका है और उनको प्रधानमंत्री ने मुलाकात के लिए आवास में बुला लिया है। माना जा रहा है कि अजय भट्ट को केंद्र में राज्य मंत्री बनाया जा सकता है।