छावनी परिषद के चुनाव की तारीख तय हो गई है। रक्षा मंत्रालय ने अधिसूचना जारी कर दी है, जिसके अनुसार, 30 अप्रैल को छावनी परिषद के चुनाव होंगे।
सुभाष धस्माना
नई दिल्ली/देहरादून। रक्षा मंत्रालय ने छावनी परिषदों में चुनाव की घोषणा कर दी है। मंत्रालय ने अधिसूचना जारी कर देशभर की 57 छावनी परिषदों में चुनाव की तारीखों का भी ऐलान कर दिया है। गजट नोटिफिकेशन के अनुसार देहरादून सहित 57 छावनी में 30 अप्रैल को चुनाव कराए जाएंगे। जबकि 1 मई को मतगणना होगी।
गैजेट के अनुसार, चार मार्च को छावनी परिषद के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इससे पहले नामांकन से लेकर नाम वापसी तक का तिथिवार ब्योरा हर बोर्ड अपने-अपने हिसाब से बनाकर अगले सप्ताह कमान को भेजेंगे। इस पर मुहर लगने के बाद प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
यहां होंगे चुनाव
कानपुर, आगरा, इलाहाबाद, अहमदाबाद, अहमदनगर, अजमेर, अल्मोड़ा, अमृतसर, औरंगाबाद, अयोध्या, बबीना, बादामीबाग, बकलोह, बरेली, बैरकपुर, बेलगाम, कन्नूर, चकराता, क्लेमेंट टाउन, दगशाई, डलहौजी, दानापुर, देहरादून, देवलाली, फतेहगढ़, फिरोजपुर, जबलपुर, जालंधर, जलापहाड़, जम्मू, झांसी, जतोग, कामठी, कसौली, खड़की, लंढौर, लैंसडाउन, लेबांग, लखनऊ, मथुरा, मेरठ, महू, मोरार, नैनीताल, नसीराबाद, पुणे, रामगढ़, रानीखेत, रुड़की, सागर, सिकंदराबाद, शाहजहांपुर, शिलांग, सेंट थॉमस पल्लवरम, सुबाथू, वाराणसी और वेलिंगटन।
बोर्ड उपाध्यक्ष को निर्वाचित सदस्य चुनेंगे
प्राप्त जानकारी के अनुसार
यह आदेश संयुक्त सचिव राकेश मित्तल के द्वारा सभी छावनी परिषदों को भेजा गया है।।