खेडा अफगान युवा जन सेवा समिति ने रेलवे स्टेशन पर जर्सी एवं कम्बल किए वितरित

366

बेसहारा लोगो को जर्सी व कंबल देने निकले युवा जनता सेवा समिति के सदस्य

कंबल व जर्सी पाते ही लोगों के चेहरों पर आई मुस्कान

अस्तित्व टाइम्स

खेडा अफगान। मौसम में ठंड रम चुकी है, सर्द हवाओं में कम्प कपहाट बढ़ गई है। ऐसे में सड़कों पर सोने वाले बेसहारा लोगो की मदद करने के लिए अगर कोई आगे आ रहा है तो उसके लिए वह किसी फ़रिश्ते से कम नही है।

युवा जनता सेवा समिति ने रात को सहारनपुर रेलवे स्टेशन पर बेसहारा एवं जरूरतमंद लोगों को कम्बल और जर्सी वितरीत की।

सहारनपुर रेलवे स्टेशन पर मजबूर बेसहारा लोगो को जैसे ही समिति के सदस्यों ने कंबल जर्सी दिय पाते ही लोगो के चेहरों पर मुस्कान छा गई, समिति के सदस्यों ने बढ़ती ठंड के चलते दर्जनों लोगों को कम्बल जर्सी वितरित किए।

इस अवसर पर युवा जनता सेवा समिति के संरक्षण डॉक्टर साजिद खान, आरिश सिद्दीकी, शाहजेब खान, नगर महा सचिव बलप्रीत सिंह, अनस फरीदी, सरफराज खान, नकुड़ मीडिया प्रभारी शमीम अली,असजद खान आदि मौजूद रहे।

astitvatimes.com