गंगोत्री हाईवे पर हुए भूस्खलन से मलबे में दबकर एक की मौत दो घायल

124

देहरादून। प्रदेश में प्रदेश में देर रात पहाड़ी से गिरे मलबे एवं बोल्डर से एक दुखद हादसा घटित हो गया। जिसमें भूस्‍खलन की चपेट में आकर एक व्‍यक्ति की मौत हो गई है। जबकि दो व्यक्ति मलबे में दबने से गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनो को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका उपचार चल रहा है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की देर रात को गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुराना धरासू और धरासू बैंड के बीच कटिंग का कार्य चल रहा था। जहां एक पोकलेन मशीन द्वारा सड़क के ऊपर रैम बनाकर कटिंग का कार्य किया जा रहा था तथा एक मशीन द्वारा कटिंग से निकला मलबा डंपर में लोड किया जा रहा था। अचानक पहाड़ी से मलबा आया और बड़े-बड़े बोल्डर और मलबा दो पोकलेड मशीन व एक डंपर के ऊपर गिर गया। इस दौरान सड़क पर खड़े डंपर चालक महेश नेगी पुत्र लक्ष्मीचंद, उम्र 42 वर्ष, निवासी- ग्राम झाला, थाना हर्षिल, जिला उत्तरकाशी व ठेकेदार संजय चौधरी पुत्र शीशपाल, उम्र 44 वर्ष, निवासी-नियाजपुर, जिला हापुड, उत्तर-प्रदेश भी मलबे में दब गए। जबकि साइड इंचार्ज सिकंदर पुत्र मेहताब सिंह, उम्र 28 वर्ष, निवासी- मुजफ्फरपुर, बिहार के पत्थर लगने के कारण वह सड़क से नीचे खाई में गिर गया। एसडीआरएफ की सहायता से मलबे में दबे हुए व्यक्तियों को निकाला गया और खाई में गिरे व्यक्ति को रेस्क्यू किया गया। सीएचसी चिन्यालीसौड़ में साइड इंचार्ज को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि ठेकेदार व डंपर चालक घायल व्यक्तियों का सीएचसी चिन्यालीसौड़ में उपचार चल रहा है।