गाँव मे फैली गंदगी के कारण ग्रामीण परेशान।

328



क्षेत्र के निकटवर्ती गाँव जाफरपुर रनियाली में सफाईकर्मी की निष्क्रियता के चलते जगह जगह फैली गंदगी से गांववासी परेशान है। ग्रामीणों का कहना है कि सफाईकर्मी के नहीं आने से गांव में जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं कूड़े के ढेरों से बदबू उठने से लोगों का जीना दूभर हो गया है। वहीं गंदगी के चलते मच्छर-मक्खियों का प्रकोप भी बढ़ने लगा है, जिससे गांव में संक्रामक बीमारियों के फैलने की भी संभावना बनी हुई है। सफाई न होने से नालियां भी अटी पड़ी हैं इससे पानी सड़कों पर भरने लगा है। ग्रामीणो का कहना है की गाँव मे नियुक्त सफाई कर्मी कई कई दिन तक गायब रहता है ग्रामीणों के विरोध करने पर ग्रामीणों के साथ लड़ने को उतारू हो जाता है। ग्रामीणो ने बताया की राजनैतिक साठ गांठ के चलते उक्त सफाईकर्मी पिछले कई वर्षों से एक ही जगह पर नियुक्त है। गाँव मे बढ़ती गन्दगी के कारण ड़ेंगू मलेरिया जैसी खतरनाक बीमारियों का प्रकोप गाँव मे बढ़ता जा रहा हैं। कई बार ग्राम प्रधान से शिकायत करने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो सकी है, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है।