देहरादून। नगर निगम के वार्ड 91चंद्रबनी में शनिवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में 3 दर्जन से अधिक भाजपाइयों ने रक्तदान किया। सहसपुर विधायक सहदेव सिंह पुंडीर की उपस्थिति में शिवालिक नगर मंडल युवा मोर्चा एवं वरिष्ठ भाजपा नेता चंद्रबनी पार्षद सुखबीर सिंह बुटोला के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था। इस शिविर में भाजपा कार्यकर्ताओ द्वारा चालीस युनिट रक्तदान किया गया। भाजपा विधायक ने अधिकतर समय स्वयं मौजूद रहकर रक्तदान कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं का हौसला बढाया। क्षेत्रीय पार्षद सुखबीर बुटोला ने भी रक्तदान किया। सुखबीर बुटोला अभी तक दर्जनों बार रक्तदान कर चुके हैं।
इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ओमवीर सिंह राघव, विपिन कुमार, जीवन सिंह रावत, खेमचंद गुप्ता, आशीष गुसाईं, पार्षद गोविंद गुसाई, पार्षद बीना रतूड़ी, मंडल महामंत्री अनिल नौटियाल, प्रदीप पंत, जसवीर राणा, चंद्रशेखर सामंत, विशाल कुमार, अनिल ढकाल, शान्ति रावत, मनोनिता राणा, साजन रावत, मदन सिंह, दीपक धनुली, राधेश्याम कश्यप आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।