दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल के 857 पदों पर भर्ती, 29 जुलाई तक करें आवेदन

0
161

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल की 857 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की है। यदि आप पुलिस में भर्ती होने का अवसर तलाश रहे हैं तो आपके लिए यह सुनहरा मौका है। इन पदों के लिए देशभर के युवाओं से आवेदन पत्र मांगे गए हैं। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 29 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर देशभर के पात्र पुरुष और महिला युवा आवेदन कर सकते हैं। हेड कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 29 जुलाई 2022 है।

उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदक को भारत का नागरिक होना चाहिए और उसकी आयु 01-07-2022 को 18 से 27 वर्ष होनी चाहिए। साथ ही मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12 उत्तीर्ण होना चाहिए।हेड कांस्टेबल (असिस्टेंट वायरलेस ऑपरेटर/टेली-प्रिंटर ऑपरेटर (AWO/TPO) पद के लिए 12वीं विज्ञान वर्ग से उत्तीर्ण होना आवश्यक है। मैकेनिक कम (इलेक्ट्रॉनिक्स कम्युनिकेशन, सिस्टम) ट्रेड में आईटीआई उत्तीर्ण होना जरूरी है। पात्रता और अन्य मानदंड के लिए आप आधिकारिक ssc.nic.in पर लॉगिन कर जानकारी ले सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here