दुःखद समाचार : उत्तराखंड के युवा विधायक का कोरोना से निधन

337

देहरादून। भाजपा के युवा विधायक सुरेंद्र सिंह जीना का कोरोना से निधन हो गया है।

जीना युवा ,ऊर्जावान विधायक थे और हमेशा पार्संटी गठन व जनता के बीच सक्रिय रहते थे। वह एक शालीन व्यक्ति थे और वे हर वर्ग में लोकप्रिय थे।

हाल में उनकी पत्नी का निधन हुआ था और अब उनके निधन से परिवार पर अवर्णनीय दुःख आ पड़ा है। ईश्वर यह दोहरा दुःख सहन करने की शक्ति परिवार को दे।