नई दिल्ली। भारत में कोविड-19 केसों में फिर सबसे बड़ा उछाल आया। पिछले 24 घंटे में 1,68,912 नए कोरोना वायरस के मामले दर्ज किए गए। अब देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले एक करोड़ 35 लाख पार हो गए हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी पिछले 24 घंटे के आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में 1,68,912 नए कोरोनावायरस के मामले दर्ज किए गए हैं, जो एक दिन में रिकॉर्ड हुए केसों का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इसके साथ ही देश में अब तक दर्ज हुए कुल कोविड केसों की तादाद 1,35,27,717 हो गई है। इसके अलावा, पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 904 मरीजों की इस घातक संक्रमण की वजह से मौत भी हुई है। भारत में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1,70,179 हो गई है।